Hema Sharma- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
हेमा शर्मा

हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर निकलीं हेमा शर्मा के एक्स हसबैंड गौरव सक्सेना ने उन पर 2.5 करोड़ रुपए के फ्लैट की मांग करने और बेटे से दूर रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हलचल मचा दी है। सलमान खान के शो से बाहर होने वाली हेमा पहली महिला कंटेस्टेंट हैं। ‘दबंग 3’ फेम हेमा जिन्हें वायरल भाभी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अब उनके ऊपर लगे इन गंभीर आरोपों के बारे में खुलासा किया है और सच्चाई बताई है। इतना ही नहीं हेमा शर्मा ने अपने एक्स पति गौरव की काली करतूत भी जग-जाहिर कर दी है।

हेमा शर्मा हुईं घरेलू हिंसा का शिकार

टेली मसाला से बातचीत में हेमा ने एक्स पति गौरव के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि उनके ऊपर क्या-क्या जुलम हुए हैं। ‘बिग बॉस 18’ फेम हेमा शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि गौरव का उनके बड़े बेटे यश के साथ कैसा व्यवहार था और वह उसे घर से बाहर निकालने वाले थे। हेमा कहती हैं, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मैं अलीगढ़ में 7 महीने रह कर आई हूं और वहां पर मेरे साथ मारपीट हुई। कौनसी तारीख पे मारा गया वो भी मैंने अपनी डायरी में लिखा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि ये जो ‘हेमा की कहानी’ मेरा यूट्यूब है। इस पर भी मुझे ऐसा कुछ बताना पड़ेगा, लेकिन मुझे पता था कि हेमा तेरी जिंदगी इतनी नॉर्मल नहीं है, मेरे मुंह पर शराब फेंक गई है, ठुकरा दिया गया, शहर-डेट सब लिखा हुआ है।’

मां-बेटे को किया टॉर्चर

ये सब क्या साजिश थी? इसके बारे में आगे बोलते हुए दबंग 3 एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘अलीगढ़ में मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा है। मुझे और मेरे बड़े बेटे को धक्के मार के घर से बाहर निकलने वाली बात सबके सामने आ गई। मेरे बड़े बेटे को बहुत टॉर्चर किया गया। हम दोनों को इतना टॉर्चर किया गया कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी। सितंबर 2022 के महीना की बात है। मैंने खुद फिर गूगल से डॉक्टर का पता निकाला और मैं डॉक्टर के पास चली गई। मैंने उनसे कहा की मैं खुदकुशी नहीं चाहती हूं क्यू की मैं अपने बच्चे की जिंदगी खराब नहीं कर सकती।’

हेमा शर्मा ने खोला पति का काला चिट्ठा

रोते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप अगर मेरे सामने मेरे बेटे को ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘गंदा खून’, भिखारी की औलाद’, बोल रहे हैं तो जरा सोचे मुझे कैसे लग रहा होगा। मुझे ऐसा लग रहा था कि हेमा को तू ने चुना लेकिन सजा इस 12 साल के बच्चे को मिल रही है। इन्होंने मुझे अलीगढ़ में बहुत टॉर्चर दिया। इनके रिश्तेदारों के सामने मुझे मारा, मेरा जो ससुराल है वहां पे मारा और किसी ने ये नहीं बोला कि तूने जब शादी की है तो मारता क्यों है? मारने का अधिकार किसने दिया है? पति को लगा कि शादी कर ली तो मुझ पर एहसान कर दिया? क्यों? मैं सड़क पर बैठी थी? भीख मांग रही थी क्या मैं? बोला शादी की है मैंने तेरे से एहसान मान… तेरा तो पहली शादी से बच्चा भी नहीं हो रहा था। हर बात का सबूत है मेरे पास।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version