Maharashtra assembly election 2024 Congress released the third list of candidates- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाविकास अघाड़ी के तीनों प्रमुख दलों एनसीपीएसपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। तीनों ही पार्टियां 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि अब भी कुछ सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी तीसरी लिस्ट में 16 विधानसभा सीटों के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।

किसे कहां से मिला टिकट

  • खामगांव- राणा दलिपकुमार सानंदा
  • मेलघाट- हेमंत नंदा चिमोटे
  • गढ़चिरौली- मनोहर तुलसीराम पोरेती
  • दिगरस- मानिकराव ठाकरे
  • नांदेड़ दक्षिण- महानराव मारोतराव अम्बाडे
  • डेगलुर- निवृतिराव कोंडिबा कांबले
  • मुखेड़- हनमंतराव वेंजकटराव पाटील
  • मेलगांव सेंट्रल- एजाज बेग अजीज बेग
  • चंदवाड़- शिरीशकुमार वसंतराव कोटवाल
  • इकातपुरी- लखीबाबू भिका जाधव
  • भिवंडी पश्चिम- दयानंद मोतीराम चोराघे
  • अंधेरी वेस्ट- सचिन सावंत
  • वांद्रे वेस्ट- आसिफ जकारिया
  • तुल्जापुर- कुलदीप धीरज अप्पासाहेब कदम पाटिल
  • कोल्हापुर नॉर्थ- राजेश भारत लातकर
  • सांगली- पृथ्वीराज गुलाबराव पाटील





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version