महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बीजेपी ने 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागियों पर कार्रवाई की है। बीजेपी ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
उद्धव ठाकरे ने भी बागियों पर की थी कार्रवाई
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी शिवसेना-यूबीटी के बागियों पर कार्रवाई की थी। उद्धव ठाकरे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 5 नेताओं को निष्कासित किया था, जिसमें भिवंडी के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कब हैं चुनाव; किस पार्टी ने सबसे ज्यादा कैंडिडेट उतारे?
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है। इन सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने खड़े किए हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस और फिर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना है। चौथे नंबर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और आखिर में छठवें पायदान पर डिप्टी सीएम अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है।
कॉपी अपडेट हो रही है…