रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - India TV Hindi

Image Source : AP
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचने वाले डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेताओं ने बधाई संदेश के तांते लगा दिए हैं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अभी तक उनको बधाई नहीं दी है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? क्या पुतिन ट्रंप को आगे बधाई देंगे या उन्हें अभी किसी बात का इंतजार है, आखिर रूस के अंदरखाने में क्या चल रहा है? कुछ रूसी अधिकारियों से आइये जानते हैं कि पुतिन आगे ट्रंप को बधाई देंगे या नहीं और रूस-अमेरिका के रिश्तों में आगे कितना तनाव बढ़ने या घटने वाला है?

ट्रंप की जीत के बाद रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि अमेरिकी संबंध निचले स्तर पर हैं ,लेकिन ट्रंप की जीत की घोषणा के बाद रूस बातचीत के लिए तैयार है।  रूस ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंध ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर हैं, लेकिन क्रेमलिन का दरवाजा बातचीत के लिए खुला है। अभी रूस को इस बात का इंतजार है कि जब जनवरी में डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस लौटते हैं तो क्या होता है। 

पुतिन ट्रंप को क्यों नहीं दे रहे बधाई

दुनिया भर के नेताओं की ओर से रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की जीत पर बधाई आ रही है, लेकिन पुतिन ने अभी तक अपनी तरफ से कोई संदेश नहीं भेजा है। इस सवाल पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि अमेरिकी चुनाव में जीत की घोषणा करने वाले ट्रंप को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा बधाई देने की किसी योजना की जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि पुतिन ट्रंप को बधाई नहीं देना चाहते। मगर अभी इस बारे में रूस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका का क्या होगा नया स्टैंड

ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन के लिए अमेरिका का अब नया स्टैंड क्या होगा? इस पर पेसकोव ने पूर्व में यूक्रेन को मिल रहे अमेरिकी समर्थन का जिक्र करते हुए कहा, “आप यह न भूलें कि हम एक अमित्र देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे राज्य के खिलाफ युद्ध में शामिल है।” अगर पुतिन ने ट्रम्प को बधाई देने से इनकार कर दिया तो क्या रिश्ते और भी खराब हो जाएंगे, के सवाल पर उन्होंने कहा: “उन्हें और खराब करना लगभग असंभव है, रिश्ते ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर हैं। आगे क्या होता है यह अमेरिका के अगले नेतृत्व पर निर्भर करेगा।” क्योंकि “राष्ट्रपति पुतिन ने बार-बार कहा है कि वह निष्पक्षता और समानता पर आधारित रचनात्मक बातचीत और एक-दूसरे की चिंताओं को ध्यान में रखने की इच्छा के लिए तैयार हैं। 

रूस को अमेरिका के रुख का इंतजार

क्रेमलिन के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल रूस को अभी उस घड़ी का इंतजार है, जब जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालेंगे। क्योंकि “फिलहाल, अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह से रूस के विरोध में है। इसलिए क्रेमलिन का कहना है कि आगे जनवरी में क्या होगा – हम देखेंगे।” पेसकोव ने कहा कि ट्रम्प ने चुनाव अभियान के दौरान सख्त बयान दिए थे, लेकिन उन्होंने “पुराने युद्धों को जारी रखने और नए युद्ध शुरू करने” के चक्र को तोड़ने की भी बात कही थी। पेसकोव ने कहा कि रूस इस बात पर नजर रखेगा कि ओवल ऑफिस में प्रवेश की तैयारी के दौरान ट्रंप ने अपना लहजा बदला है या नहीं। उन्होंने कहा, “इसलिए, हम कहते हैं कि हम हर चीज का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करते हैं, हर चीज की निगरानी करते हैं और विशिष्ट शब्दों और विशिष्ट कदमों के आधार पर निष्कर्ष निकालेंगे।” (रॉयटर्स)

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version