सीएम योगी के नारे से अजित पवार ने बनाई दूरी।- India TV Hindi

Image Source : PTI
सीएम योगी के नारे से अजित पवार ने बनाई दूरी।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार लगातार जारी है। भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी अपनी रैलियों में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का भी नारा दे रहे हैं और लोगों से एकजुट होकर भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जीत दिलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, चुनाव प्रचार के बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे नारे से अलगर कर लिया है। आइए जानते हैं कि अजित पवार ने इस मुद्दे पर क्या कहा।

क्या बोले अजित पवार?

सीएम योगी के चुनावी नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है। आप महाराष्ट्र की तुलना अन्य राज्यों से नहीं कर सकते, महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं है। पवार ने आगे कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी।

सभी चुनावों का यही इतिहास- अजित पवार

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि जब दूसरे राज्यों से लोग महाराष्ट्र आते हैं, तो वे अपने लोगों को ध्यान में रखते हुए बयान देते हैं। लेकिन महाराष्ट्र ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया और यहां के सभी चुनावों का यह इतिहास रहा है। पवार ने कहा कि राज्य के लोग इस तरह की टिप्पणी पसंद नहीं करते। बता दें कि सीएम योगी ने राज्य के वाशिम में एक चुनावी रैली में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया था।

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आगे पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल-:

  • चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
  • मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)

ये भी पढ़ें– राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- हिंदू हृदय सम्राट की जगह लिखते हैं जनाब बालासाहब

‘अजित जब तक बीजेपी के साथ हैं, तब तक सुलह नहीं हो सकती’; पवार परिवार के साथ आने पर बोलीं सुप्रिया सुले





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version