File Photo- India TV Hindi

Image Source : PTI
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगी। माना जा रहा था कि कुंभ मेले के कारण परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यूपी बोर्ड ने ऐसा नहीं किया है और तय समय पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा कराने वाला दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत होगी। वहीं, कुंभ मेले में भी बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होना है। 

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है “सर्व साधारण के सूचनार्थ विज्ञापित एवं प्रसारित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ.म. द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी।”

दिसंबर में शुरू होंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर में शुरू होंगी और जनवरी में खत्म होंगी। इस साल कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी नजर रखी जाएगी।

यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने कहा कि वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी। नकल रोकथाम के लिए बनाई गई नीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे।

एकेडमिक कैलेंडर में क्या था?

यूपी बोर्ड ने एकेडमिक कैलेंडर में सभी कक्षाओं का सिलेबस पूरा करने के लिए जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक का समय दिया था। 12वीं प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने हैं और यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड थ्योरी एग्जाम जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने हैं। नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में निर्धारित हैं। फरवरी के तीसरे सप्ताह तक इन परीक्षाओं के नतीजे भी आ जाएंगे। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 21 जनवरी से 5 फरवरी तक का समय तय किया गया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के महीने में ही होनी थीं।

NCR के छात्रों को परेशानी

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सभी कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं। अगले आदेश तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। ऐसे में नोएडा और एनसीआर में शामिल यूपी बोर्ड के अन्य स्कूलों के लिए समय पर सिलेबस पूरा करना चुनौती होगी। इससे शिक्षकों और छात्रों दोनों को परेशानी हो सकती है।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version