अस्पताल में जुटे परिजन- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अस्पताल में जुटे परिजन

नालंदा में पति और पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के नदीऔना गांव की है। जहां रविवार की सुबह बजे घरेलू विवाद के कारण अरुण कुमार और उनकी पत्नी नीलू देवी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनो को चिंताजनक स्थिति में परिवार के लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की जान बचाने का प्रयास किया मगर थोड़ी ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

घरेलू विवाद के कारण दी जान

परिवार के लोगों ने बताया किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पिछले दिन दोनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया था लेकिन रविवार की सुबह एक बार फिर से दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसे बाद पति ने पहले जहर खा लिया। पति के जहर खाने के बाद पत्नी ने भी वहीं कदम उठाया। दोनों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा किस कारण हुआ था, इसका खुलासा नहीं हो पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है। 

पीछे छोड़ गए 4 बच्चे

मृतक के भतीजा संटू कुमार ने बताया कि चाचा की तीन बेटियां और एक बेटा है। पिछले दिनों से घरेलू कलह के कारण विवाद हो रहा था। चाचा और चाची की मौत के बाद बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चाचा खेती कर घर चलाते थे। वहीं, इस मामले में नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिली है, पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। परिजनों से हुए पूछताछ में बताया गया कि घरेलू विवाद के कारण दोनों आपस में कई दिनों झगड़ रहे थे, इसी वजह से दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।

(नालंदा से शिव कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

बिहार में जमीन सर्वे के दौरान विवाद, भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की पीट-पीटकर की हत्या

बिहार के सीतामढ़ी में मुखिया की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पहले किया पीछा, फिर किया मर्डर

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version