Telangana, Telangana News, Telangana Latest, Harish Rao- India TV Hindi

Image Source : FACEBOOK.COM/TRSHARISH
BRS नेता टी. हरीश राव।

हैदराबाद: तेलंगाना में पिछले कुछ महीनों से फोन टैपिंग का मुद्दा लगातार चर्चा में रहा है। इसी कड़ी में सूबे के एक रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा उनका फोन टैप किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कारोबारी के आरोपों के बाद भारत राष्ट्र समिति यानी कि BRS के सीनियर नेता और सिद्दीपेट के मौजूदा विधायक टी. हरीश राव और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि हरीश तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के भतीजे हैं।

कारोबारी ने BSP के टिकट पर लड़ा था चुनाव

शिकायत करने वाले कारोबारी जी. चक्रधर गौड़ ने हरीश राव पर उनकी और उनके साथियों समेत परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य के खुफिया सिस्टम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। गौड़ ने सिद्दीपेट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई थी। शिकायत में गौड़ ने कहा कि चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान जब उन्होंने मीटिंग और रैलियों के लिए अपने समर्थकों से कॉन्टैक्ट किया, तो उनमें से कई लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें धमकी भरे फोन आए हैं। गौड़ ने दावा किया कि उनके समर्थकों ने उनसे कहा कि इन धमकियों में उन्हें गौड़ के कार्यक्रमों में शामिल न होने की चेतावनी दी गई है।

गौड़ ने बताया कैसे हुआ फोन टैपिंग का शक

गौड़ ने कहा, ‘मेरे समर्थकों ने यह भी बताया कि कॉल करने वाले को उनकी बातचीत और कॉन्टैक्ट डिटेल के बारे में पता था, जिससे मुझे संदेह हुआ कि मेरे फोन की टैपिंग हो रही है।’ पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एक दिसंबर को पंजागुट्टा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। उसने बताया कि इस केस में हरीश राव, पूर्व पुलिस उपायुक्त पी. राधा किशन राव और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, जबरन वसूली और सरकारी कर्मचारियों द्वारा आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया गया है और इसकी जांच जारी है। बता दें कि राधा किशन राव फिलहाल जेल में बंद हैं और फोन टैपिंग के एक अन्य केस में आरोपियों में से एक हैं, जो कथित तौर पर पिछली BRS सरकार के दौरान हुआ था। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version