pune audi car- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें रिकॉर्ड हुआ सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। तीन ऑडी कार सवार रईसजादों ने बोनट पर मोटरसाइकिल सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा। घटना 1 दिसंबर को बीजानगर इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को हुई इस घटना के कुछ ही समय बाद कार चालक कमलेश पाटिल (23) और उसके दो साथियों हेमंत म्हालस्कर (26) और प्रथमेश दराडे (22) को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय ये दोनों भी कार में मौजूद थे।

पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर बहस की

पुलिस के अनुसार, पीड़ित जकेरिया मैथ्यू बाइक से जा रहे थे तभी बिजलीनगर इलाके में ऑडी कार ने उनको टक्कर मार दी। ऑडी चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अपनी बाइक से उतरकर मैथ्यू कार में मौजूद लोगों के पास गया और उनसे पूछा की उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मैथ्यू और उसके दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया और उन पर हमला भी किया।

ऑडी सवार ने मैथ्यू को मारने की कोशिश की

इसके बाद कार चालक ने मैथ्यू को टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे वह बोनट पर गिर गया। कार चालक ने कथित तौर पर उसे (मैथ्यू को) कार के बोनट पर लटका कर तीन किमी से अधिक तक घसीटा। इसके बाद वे भाग गए। पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग; 1 की मौत

बरेली में गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, शॉर्टकट दिखाकर गलत रास्ते पर ले गया, नहर में गिर गई कार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version