छत्तीसगढ़ बोर्ड 2025 परीक्षा(कक्षा 10वीं और 12वीं) के लिए डेटशीट जारी- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
छत्तीसगढ़ बोर्ड 2025 परीक्षा(कक्षा 10वीं और 12वीं) के लिए डेटशीट जारी

CGBSE Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी CGBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र आगामी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर CGBSE कक्षा 10वीं, 12 टाइमटेबल 2025 को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

कब शुरू हो रहे हैं एग्जाम?

आधिकारिक घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 से 24 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि परीक्षा अवधि के दौरान कोई सरकारी या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो परीक्षा तिथि पुनर्निर्धारित की जाएगी।

10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं को सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होंगी। इसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपनी निर्धारित सीटों पर बैठना होगा। 

CGBSE कक्षा 10वीं की डेटशीट












परीक्षा तारीख विषय
3 मार्च प्रथम भाषा, हिंदी (070)
5 मार्च द्वितीय भाषा, अंग्रेजी (080)
7 मार्च गणित (100)
10 मार्च विज्ञान (200)
12 मार्च सामाजिक विज्ञान (300)
17 मार्च व्यावसायिक पाठ्यक्रम – संगठित खुदरा बिक्री (901), सूचना प्रौद्योगिकी (902), ऑटोमोबाइल सेवा तकनीशियन (903), स्वास्थ्य सेवा (904), कृषि (905), मीडिया और मनोरंजन (906), दूरसंचार (907), बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ और बीमा (908), सौंदर्य और कल्याण (909), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (910)
21 मार्च तृतीय भाषा – संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), बंगाली (075), गुजराती (076), तेलुगु (077), तमिल (078), मलयालम (079), कन्नड़ (081), ओडिया (082)
24 मार्च संगीत(161) केवल दृष्टि बाधित छात्रों के लिए; ड्राइंग और पेंटिंग (162) केवल श्रवण और वाणी बाधित छात्रों के लिए

कक्षा 12वीं की डेटशीट
















परीक्षा तारीख विषय
1 मार्च हिंदी (010/810)
4 मार्च अंग्रेजी (020/820)
6 मार्च इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल सिद्धांत (410), ड्राइंग एवं पेंटिंग (510), खाद्य एवं पोषण (610)
8 मार्च संस्कृत (030/830)
11 मार्च भूगोल (102), भौतिकी (201)
12 मार्च समाजशास्त्र (104)
18 मार्च राजनीति विज्ञान (103), रसायन विज्ञान (202), लेखाशास्त्र (301)
22 मार्च फसल उत्पादन एवं बागवानी (420), ऑब्जेक्ट ड्राइंग एवं स्केचिंग (520), फिजियोलॉजी एवं प्राथमिक चिकित्सा (620), गणित (204/804)
24 मार्च कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161), पेंटिंग (162), नृत्य (163), स्टेनोटाइपिंग (164), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के तत्व (332)
26 मार्च जीवविज्ञान (203/803), अर्थशास्त्र (303), पशुपालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन और मुर्गी पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (631)
27 मार्च खुदरा विपणन प्रबंधन (951), सूचना प्रौद्योगिकी (952), ऑटोमोबाइल सेवा तकनीशियन (953), स्वास्थ्य देखभाल (954), कृषि (955), मीडिया और मनोरंजन (956), दूरसंचार (957), बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा (958), सौंदर्य और कल्याण (959), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (960)
28 मार्च मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835), गुजराती (036/836), तेलुगु (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), ओडिया (042/842)


मार्च 29 मनोविज्ञान (105)

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version