iltiza mufti dhirendra shastri- India TV Hindi

Image Source : PTI
इल्तिजा मुफ्ती, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिंदुत्व पर दिए बयान ने मुश्किल में डाल दिया है। उनके इस विवादित बयान पर भड़के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अब इल्तिजा मुफ्ती को करारा जवाब दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिन्दुत्व बीमारी नहीं अपितु विश्व के लिए दवा है, हिन्दुत्व एक जीवन शैली है। हिन्दुत्व एक जीवन जीने की विचार धारा है और यह इस संसार में एकता के लए अति आवश्यक है।

इल्तिजा को मेंटल हॉस्पिटल में जाने की जरूरत है- शास्त्री

बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”इल्तिजा मुफ्ती का हिंदुत्व के लिए दिया हुआ बयान बहुत ही वाहियात है। वह अपनी मानसिकता का इलाज करवाए। इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है और अपने दिमाग के इलाज की आवश्यकता है। हिन्दुत्व एक दवा इस देश और पूरी दुनिया के लिय हिन्दुत्व वो है जो वसुधेव कुटुंबकम की चर्चा करता है। हिन्दुत्व वो है जो सब में राम देखता है, हिंदुत्व है जो नर में नारायण देखता है। हिंदुत्व वह है जो बेटी में गोरी देखा है। ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से शादी कर लेते हैं। इल्तिजा जो भी है इनको शर्म नहीं आती। वह अपने मन से वाहियात है।”

शास्त्री ने हिंदुओं से अपील की है कि लोग आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि इन्हें पता लगे हिंदुत्व बीमारी है या दवा।

इल्तिजा का वो बयान जिससे मचा कोहराम

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व नफरत का दर्शन है। इल्तिजा ने कहा, ”हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बहुत अंतर है। हिंदुत्व नफरत का दर्शन है जिसे वीर सावरकर ने 1940 के दशक में भारत में फैलाया था। जिसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना था और दर्शन यह था कि भारत हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है।”

उन्होंने कहा कि इस्लाम की तरह हिंदू धर्म भी एक ऐसा धर्म है जो धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है। इसलिए, हमें जानबूझकर इसे विकृत नहीं करना चाहिए। ‘जय श्री राम’ का नारा ‘रामराज्य’ के बारे में नहीं है, बल्कि इसे लिंचिंग से जोड़ा जा रहा है। यह बहुत शर्मनाक है कि हिंदू धर्म को विकृत किया जा रहा है। मैंने हिंदुत्व की आलोचना की क्योंकि यह एक बीमारी है।

BJP ने की माफी की मांग

उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। जम्मू बीजेपी ने उनकी अलोचना की है। जम्मू बीजेपी के नेता रविंदर रैना ने कहा, ‘PDP नेता ने बहुत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं लेकिन अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें-

‘बांग्लादेश के हिंदुओं को सद्बुद्धि मिले’, धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ऐसी बात?

धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘ये लोग ब्रेनवॉश करते हैं, हमारा माथा ठनकता है’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version