
Image Source : pti
साल 2024 अब समाप्त होने को है, अब कुछ ही मुकाबले बचे हुए हैं। ऐसे में आज आपको उन बल्लेबाजों के बारे में जानना चाहिए, जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं।
Image Source : AP
इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं। उन्होंने 46 मुकाबले खेलकर 1804 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। मेंडिस ने इस साल दो शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका औसत 37.58 का है।
Image Source : AP
भारत के यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल अब तक केवल 22 मुकाबले खेलकर ही 1601 रन बना लिए हैं। उनके नाम इस साल तीन शतक और 9 अर्धशतक रहे। यहां उनका औसत 50.03 का रहा, जो काफी अच्छा माना जा सकता है।
Image Source : AP
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल अब तक 27 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1575 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। उनके औसत की बात की जाए तो वे इस वक्त 58.33 का है।
Image Source : AP
इस लिस्ट में चौथा नाम श्रीलंका के पथुम निसंका का है। उन्होंने इस साल 35 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1569 रन बनाए हैं। उनके नाम इस साल चार शतक और 8 अर्धशतक रहे। उनका औसत 43.58 का है।
Image Source : pti
इंग्लैंड के जो रूट ने भी इस साल खूब रन बनाए हैं। उन्होंने केवल 17 मुकाबले खेलकर 1556 रन बना दिए हैं। उनके नाम इस साल 6 शतक और 5 अर्धशतक रहे। उनका औसत अगर देखें तो वे 55.57 का है।