Atul Subhash case Nikita Singhania and family approach court for bail

Image Source : FILE PHOTO
निकिता सिंघानिया और परिवार ने दाखिल की जमानत याचिका

अतुल सुभाष ने बीते दिनों बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। यह मामला सुर्खियों में बीते काफी दिनों से बना हुआ है। इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब अतुल सुभाष की पत्नी और उनके परिवार ने बेंगलुरू के एक स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। बता दें कि बेंगलुरु की स्थानीय कोर्ट में इस मामले पर 30 दिसंबर को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया पर लाइव भी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

निकिता का परिवार ने स्थानीय कोर्ट का किया रुख

इस घटना के बाद पुलिस ने निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, जबकि निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बेंगलुरू की स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी मामले में अब निकिता सिंघानिया और उनके परिवार ने स्थानीय अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है।

9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने की थी आत्महत्या

बता दें कि बेंगलुरू में 9 दिसंबर को एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पूर्व अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष ने 60 मिनट से भी ज्यादा अवधि की वीडियो को शेयर किया था। इस वीडियो में अतुल सुभाष ने शादी के बाद और उनकी आत्महत्या से पूर्व तक की सभी बातों का जिक्र किया और अपने ससुराल पक्ष के लोगों और अपनी पत्नी पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें कि इस मामले में अब भी जांच जारी है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version