• ‘चंदू चैंपियन’ से ‘श्रीकांत’ तक, 2024 में इन बायोपिक्स का रहा जलवा

    Image Source : Instagram

    कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ से लेकर राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ तक, साल 2024 में कई बायोपिक्स का जलवा देखने को मिला है। हालांकि, इनमें से कोई भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनकी चर्चा लोगों के बीच खूब हुई। यहां देखें पूरी लिस्ट…

  • Image Source : Instagram

    मैदान: सच्ची कहानी पर बेस्ड इस फिल्म में कई इमोशनल सीन्स देखने को मिले हैं। अमित शर्मा की बायोपिक एक ऐसे व्यक्ति सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर है, जिसका फुटबॉल और फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति समर्पण, जुनून और निष्ठा ने भारत को 1951 के एशियाई खेलों और 1962 के एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक दिलाए थे। इसमें अजय देवगन नजर आए थे।

  • Image Source : Instagram

    अमर सिंह चमकीला: दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज और एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों के बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं। इम्तियाज अली की इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला को दिलजीत ने बहुत अच्छे पेश किया है।

  • Image Source : Instagram

    चंदू चैंपियन: कार्तिक आर्यन ने कबीर खान द्वारा निर्देशित इस बायोपिक में लीड रोल प्ले कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्तिक ने इस फिल्म ये साबित कर दिया कि वह हर किरदार में धूम मचा सकते हैं। कबीर खान ने मुरलीकांत पाटकर की कहानी को बहुत अच्छे पेश किया।

  • Image Source : X

    मैं अटल हूं: पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार हर किसी के दिलों में बस गया है। अटल बिहारी की यह बायोपिक उनके पॉलिटिकल करियर पर बेस्ड है।

  • Image Source : Instagram

    श्रीकांत: यह एक असली हीरो की कहानी है। राजकुमार राव ने इस फिल्म में अंधे बोलंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष की कहानी को पेश किया है। राजकुमार द्वारा बोला की कहानी को निर्देशित करने के साथ ही उन्होंने इस फिल्म की कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version