
जो रूट
Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पहली पारी में 29 रन बनाए, लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के बाद जो रूट दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में अपने घर पर किसी टीम के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों।
सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे इतने रन
डॉन ब्रैडमैन ने अपने घर पर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 2354 रन बनाए थे। वहीं अब जो रूट ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट में 2006 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। इसके अलावा लिस्ट में जितने भी खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने घर पर टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 2000 से कम रन बनाए हैं।
वहीं भारत के खिलाफ किसी देश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की बात करें तो वहां इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 1893 रन बनाए हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज में भारत के खिलाफ 1547 रन किए हैं। जहीर अब्बास ने पाकिस्तान में भारत के खिलाफ 1427 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 1396 रन आए हैं।
किसी देश में भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 2006 – जो रूट, इंग्लैंड
- 1893 – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया
- 1547 – शिवनारायण चंद्रपॉल, वेस्टइंडीज
- 1427 – जहीर अब्बास, पाकिस्तान
- 1396 – स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया
IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच का हाल
ओवल टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल इस पारी में अर्धशतक लगा चुके हैं और 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं आकाश दीप नाईट वॉचमैन के तौर पर 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत के दो विकेट केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में गिरे। राहुल 7 और सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम के पास फिलहाल 52 रन की बढ़त है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, हार्दिक पांड्या से भी निकले आगे
‘यह हमारे प्लान का हिस्सा था’, जो रूट के साथ हुए विवाद पर ये क्या बोल गए प्रसिद्ध कृष्णा