सीएम योगी आदित्यनाथ।

Image Source : PTI (FILE)
सीएम योगी आदित्यनाथ।

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया है। सीएम योगी ने इस दौरान महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने इसके साथ ही यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने और केंद्र सरकार के  की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए।

‘सुरक्षित महाकुम्भ’ की परिकल्पना

सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सुरक्षित महाकुम्भ’ की परिकल्पना की है। इसके लिएसभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सीएम योगी ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी की ट्रेनिंग जरूर कई जाए। उन्होंने फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने, एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता, निराश्रित पशुओं का आवागमन न होने देने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा करने के लिए 5 जनवरी तक का समय दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें। सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण किया गया हो, तो कठोरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उसे हटाया जाए।

7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि महाकुम्भ को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों की ओर से महाकुम्भ में अपने शिविर स्थापित करने के अनुरोध मिल रहे हैं, इस संबंध में यथोचित निर्णय तत्काल हो जाए। सीएम योगी ने कहा है कि हर सेक्टर में 24×7 शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें।

एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा मइया की आरती उतारी और दशाश्वमेध महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन टेंट सिटी का भौतिक निरीक्षण किया और कहा कि यहां ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाएं।

10 करोड़ लोगों के ट्रेन से आने का अनुमान

सीएम योगी ने प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रदेश सरकार और रेलवे के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाये रखने पर जोर दिया। सीएम योगी ने अनुमान जताया कि लगभग 10 करोड़ लोग इस बार ट्रेन से महाकुंभ आएंगे। लोगों को रेलवे स्टेशन से महाकुम्भ मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। रेल अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बार प्रयागराज जंक्शन पर 22000 लोगों के निवास की क्षमता के साथ अलग-अलग आश्रय स्थल बनाये गए हैं, जबकि पूरे प्रयागराज में रेलवे ने 01 लाख लोगों के आश्रय के प्रबंध किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने निर्धारित समय के बीच एयरपोर्ट में जाकर पूरी साइट का मुआयना किया और एयरपोर्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- क्या शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजेगा भारत? जानें अपील पर क्या जवाब दिया

अयोध्या: शिव मंदिर 32 साल बाद फिर खुला, विवादित बाबरी ढांचा ध्वस्त किए जाने के बाद से था बंद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version