Jamtara News, Hazaribagh News, cyber criminals, police raid

Image Source : X.COM/HAZARIBAGPOLICE
हजारीबाग पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रांची: नए साल से पहले जामताड़ा और हजारीबाग पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि हजारीबाग पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग होने वाले अवैध स्प्रिट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जामताड़ा में हुई कार्रवाई में जहां बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य चीजें बरामद हुईं वहीं हजारीबाग में भी 150 गैलन में भरा स्प्रिट जब्त हुआ।

साइबर अपराधियों को छापा मारकर पकड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर अपराधियों के बारे में जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 04 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 29 सिम कार्ड, 03 एटीएम कार्ड, 02 चेकबुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड और नगद 1.14 लाख रुपये बरामद किए गए। जामताड़ा पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

हजारीबाग पुलिस की भी बड़ी कार्रवाई

झारखंड की हजारीबाग पुलिस को अवैध शराब का व्यापार करने वालों पर लगाम कसने में बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारीबाग पुलिस ने शराब बनाने में उपयोग होने वाली अवैध स्प्रिट को पकड़ा है। चरही थाना अंतर्गत पुलिस ने 650 प्लास्टिक जार और 150 गैलन में भरा हुआ स्प्रिट जब्त किया, जिसका इस्तेमाल बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने में होता। इस मामले में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक ट्रक और पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है।

जामताड़ा में साइबर क्रिमिनल्स का पकड़ा जाना बड़ी कामयाबी क्यों?

बता दें कि जामताड़ा में साइबर अपराधियों का पकड़ा जाना बड़ी कामयाबी है क्योंकि इस क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगते हैं, जैसे कि फर्जी कॉल्स, डेटा चोरी और बैंकिंग फ्रॉड। इन अपराधों को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन साइबर अपराधियों की धरपकड़ तेज की जाए तो ऐसे अपराधों में कमी आ सकती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version