Bigg Boss 18

Image Source : X
बिग बॉस 18

‘बिग बॉस 18’ ने नए साल के पहले हफ्ते में ही धूम मचा दी। सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन के 06 जनवरी, 2025 के एपिसोड की धमाकेदार शुरुआत हुई। शो में करण वीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच में जमकर बहस होते दिखाई दी तो वहीं विवियन डीसेना और शिल्पा सिडोकर के बीच में टक्कर देखने को मिली। बेहतरीन ट्विस्ट और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के लिए मशूहर ये शो अब एक और वजह से चर्चा में है। बिग बॉस सीजन 18 के अपकमिंग एपिसोड में टास्क के दौरान एक पूरी टीम को नॉमिनेट किया जाएगा।

करण वीर-चाहत पांडे में हुई लड़ाई

चाहत पांडे इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत के बारे में शिल्पा शिरोडकर से बात कर रही थीं, तभी करण वीर मेहरा ने टिप्पणी की, ‘इतना काम किया तो टाइम तो नहीं मिला होगा एनिवर्सरी मनाने का।’ चाहत पांडे इस बात पर नाराज हो जाती है और कहती है, ‘उसकी चिंता तुम मत करो, करण वीर मेहरा।’ इसके तुरंत बाद चाहत गुस्से में करण पर कुछ फेंकते हुए दिखाई देती है। उनकी घर में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है।

अविनाश, विवियन और ईशा में हुई दोस्ती

बातों ही बातों में श्रुतिका और रजत की लड़ाई हो जाती है। दोनों के बीच पड़े हुए कपड़ों को लेकर काफी देर तक बहसबाजी होती है। इसके बाद घरवाले वॉशरूम एरिया में हल्की-फुल्की मस्ती करते हैं। वहीं विवियन, ईशा और अविनाश आपस में बातें करते हैं कि अब एक टीम की तरह गेम नहीं खेलेंगे तो कब खेलेंगे। तीनों को काफी दिनों बाद इस तरह बात करते देखा गया।

एक पूरी टीम हुई नॉमिनेट!

‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड में दो टीम के बीच घर में टास्क होने वाला है, जिसके बाद घरवालों के बीच खतरनाक लड़ाई हो जाती है। वहीं बिग बॉस के मना करने के बाद भी सभी लोग एक-दूसरे से नियम तोड़ते हुए लड़ाई करने लगते हैं और बिग बॉस घर में विवयन की टीम को नॉमिनेट कर देते हैं। वहीं आज देखने को मिलता है कि विवियन ने कहा था कि दूसरा ग्रुप उन्हें तोड़ने में लगा हुआ है। रात को करण, श्रुतिका, चुम और शिल्पा आपस में बैठकर इसी बारे में बातें करते दिखाई देते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version