
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे ए बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला गया। इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में जीत मिली। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी रन चेज के दौरान 50 ओवर बैटिंग करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाने में कामयाब रही। इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 10 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 रन ही बना पाई और अंत में जैसे तैसे वेस्टइंडीज को जीत मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है।
आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं बना पाए 5 रन
आपको बता दें कि रन चेज के दौरान आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओवर की पहली दो गेंदों पर अकील हुसैन ने कोई रन नहीं लिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर अकील हुसैन भाग कर एक रन लेने में कामयाब रहे और इसके बाद स्ट्राइक पर शाई होप आए। होप ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया। वहां से वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 2 गेंद में तीन रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन बोल्ड हो गए। इसके बाद छठी गेंद पर खैरी पैरी ने जोरदार शॉट खेला और वहां विकेटकीपर के पास कैच पकड़ने का आसान मौका था लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। इस दौरान विंडीज के बल्लेबाजों ने भाग कर दो रन लिए और मैच को ड्रॉ करवा दिया।
BAN vs WI: दूसरे वनडे मैच का हाल
मैच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 213 रन बनाने में कामयाब रही। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा रिशाद होसैन ने 39 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 32 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो वहां गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
214 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 213 रन बनाने में कामयाब रही। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं केसी कार्टी ने 35 रन का योगदान दिया। लेकिन फिर भी टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई। बांग्लादेश की तरफ से रिशाद होसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा नसुम अहमद और तनवीर इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान चोट के कारण बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
BCCI का सख्त रुख, मोहसिन नकवी को मेल कर कहा- भारत को सौंप दो एशिया कप ट्रॉफी