Meerut- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मेरठ में नेता ने युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीजेपी नेता ने पुलिस की मौजूदगी में एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता, एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वा रहा है और पुलिस की मौजूदगी में धमकी और गालियां दे रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उसकी मौजूदगी में इस तरह की गुंडागर्दी कैसे हुई?

आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

मामले के तूल पकड़ने और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी बीजेपी नेता विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मेरठ में बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विकुल चपराना का शराब के नशे में धुत लोगों के साथ गाड़ी निकालने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद  BJP नेता विकुल चपराना पर आरोप लगा कि उन्होंने शराब के नशे में धुत 2 लोगों की पिटाई की है।

BJP नेता विकुल चपराना पर आरोप है कि उन्होंने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान भागते हुए एक युवक को पकड़कर उससे सड़क पर नाक भी रगड़वाई गई। इस दौरान मौके पर पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही।

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता विकुल चपराना, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर दूसरे युवक को धमकाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो तेजगढ़ी चौराहे की बताई जा रही है और मामला 19 अक्टूबर की शाम का है।

पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच करके कार्रवाई की बात कर रही है। वहीं जनता की तरफ से इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जनता का कहना है कि किसी व्यक्ति से सड़क पर नाक रगड़वाना अमानवीय है। पुलिस का इस तरह मूकदर्शक बनकर खड़े रहने पर भी जनता में आक्रोश है।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का भी सामने आया बयान

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इंडिया टीवी को बताया कि जो भी घटना हुई है, वो जांच का विषय है और पुलिस मामले की जांच करेगी। योगी सरकार में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और पुलिस अपना काम करेगी लेकिन इस विवाद से हमारा कोई मतलब नहीं है। 

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि किसी के साथ कोई भी अभद्रता करे, वो गलत है। किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं थी लेकिन मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जो सही कार्रवाई होनी चाहिए, वही करें। 

विकुल चपराना बीजेपी से जुड़ा है या नहीं? इस सवाल पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि ये तो पार्टी के संगठन के लोग बताएंगे। विकुल अपनी ही विधानसभा का रहने वाला है और कार्यकर्ता है।  (इनपुट: मेरठ से हिमा अग्रवाल)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version