Policemen

Image Source : INDIA TV
मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाते पुलिसकर्मी

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को हिसार में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी अजय उर्फ ​​अमन और हिसार के पेटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। 

अधिकारियों ने बताया कि अजय और राहुल ने कथित तौर पर चार जनवरी को भैणी अमीरपुर गांव के ही निवासी साहिल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 

बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिसकर्मी की जान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को गोकुल धाम गेट नंबर एक के पास रोका गया और पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गया। 

आरोपियों के पास दो पिस्तौल और एक कारतूस मिला

आरोपियों को इलाज के लिए हांसी सिविल अस्पताल ले जाया गया है। मीणा ने एक बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ सदर हांसी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया है।

यमुनानगर में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि करनाल एसटीएफ टीम किसी केस की जांच के लिए यमुनानगर पहुंची थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो शूटर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गोलनपुर गांव की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया। मगर जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अर्जुन को गोली लगी। उसका साथी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।  

पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश कई संगीन मामलों में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। मुठभेड़ के बाद यमुनानगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पता लगा रही है कि बदमाश किस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

(इनपुट- पीटीआई भाषा/कुलवंत सिंह)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version