बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 'बिहार बंद' का नेतृत्व किया

Image Source : PTI
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने ‘बिहार बंद’ का नेतृत्व किया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज यानी 12 जनवरी 2025 को राज्यव्यापी ‘बिहार बंद’ का नेतृत्व किया। बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा में पेपर लीक के दावों के कारण, प्रदर्शनकारी छात्र इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से प्रदर्शनकारी छात्र इसको लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। इसको लेकर ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव  और उनके समर्थकों ने बिहार बंद का आह्वान किया। इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद सड़कों पर उतरे। 

सुबह-सुबह ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसमें यादव की जन अधिकार पार्टी और उसके छात्र संगठन, छात्र युवा शक्ति के सदस्यों ने मुख्य सड़कों को ब्लॉक किया, टायर जलाए और बाजार बंद करवाए। पटना में अशोक राजपथ, एनआईटी मोड़ और डाक बंगला चौराहा जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के बैनर फाड़ दिए और वाहनों में तोड़फोड़ की व मेट्रो के निर्माण कार्य को भी रोक दिया,  जिससे इलाके में काफी अशांति फैल गई।

‘जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है’

पप्पू यादव ने खुद पटना में आयकर चौराहे से डाक बंगला चौराहे तक एक विशाल विरोध जुलूस का नेतृत्व किया। वे एक खुले वाहन के ऊपर खड़े थे, जिस पर “राम नाम सत्य” लिखा कपड़ा लपेटा हुआ था और उनके समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए और बीपीएससी उम्मीदवारों के लिए न्याय की मांग करते हुए उनके साथ मार्च कर रहे थे। पप्पू यादव ने कहा, “सरकार का राम-राम सत्य करना है। जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है,’ बिहार की जनता सड़कों पर है। छात्र सड़कों पर हैं। हर कोई इसका (बिहार बंद) समर्थन कर रहा है।”

अन्य जिलों में भी हुए प्रदर्शन

सुपौल, बेगूसराय, गया और बाढ़ समेत अन्य जिलों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए। बेगूसराय में प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भ्रष्टाचार और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए एनएच-31 को जाम कर दिया। वहीं, गया में प्रदर्शनकारियों ने सिकरिया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया और पूरे शहर में मार्च निकाला, जिससे यातायात बाधित हुआ। बाढ़ में एनएच-31 पर सड़क जाम और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे यात्रियों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस बंद से पहले उन्होंने 1 जनवरी को भी बंद का आह्वान किया था। यादव के समर्थकों ने हाल ही में संपन्न बिहार पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर यहां एक स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया था।

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं प्रियंका गांधी वाड्रा? 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version