राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Image Source : ANI
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के भीलवाड़ा में चल रहे हरित संगम मेले के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब से कोई भी शिक्षक क्लास में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा, और ना ही स्कूल के समय में कोई शिक्षक पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़ सकता है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान

मदन दिलावर ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में जो शिक्षा विभाग ने आदेश दिए गए हैं उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी स्कूलों में मोबाइल बंद करवा दिए हैं। कोई भी शिक्षक पढ़ाते समय मोबाइल नहीं ले जाएगा, क्योंकि स्कूल में मोबाइल ले जाने से मोबाइल की घंटी बजती है, तब शिक्षक और बच्चे दोनों डिस्टर्ब होते हैं। साथ ही पढ़ाई में व्यवधान आता है। वहीं, स्कूल समय में कोई भी शिक्षक धार्मिक पूजा-पाठ के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेगा। कई बार कोई शिक्षक कहता है- मैं भेरुजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता- मैं बालाजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता है- नमाज पढ़ने जाऊंगा। मेरा कहना है कि स्कूल समय में यह संभव नहीं है।”

“50% अंक 80 नंबर में से आने चाहिए”

उन्होंने आगे कहा, “कई जगह छात्रों को शिक्षक 20 नंबर में से 20 नंबर दे देते हैं। अब हमारा मानना है कि 50% अंक 80 नंबर में से आने चाहिए।” साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय कोई स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

 बता दें कि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भीलवाड़ा नगर निगम और ‘अपना’ संस्थान की ओर से पांच दिवसीय पर्यावरण जागरूकता को लेकर हरित मेले का आयोजन किया गया। नगर निगम के चित्रकूट धाम में चल रहे पांच दिवसीय हरित मेले के समापन समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं आमजन से अपील करता हूं कि पर्यावरण को लेकर सभी सजग रहें, जिससे भविष्य की पीढ़ी सुरक्षित रह सके। 

(रिपोर्ट- सोमदत त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को नामांकन भरने के लिए हाई कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल, AIMIM ने दिया है टिकट

दिल्ली चुनाव: कौन सी गाड़ी और कितना सोना? सीएम आतिशी के पास है कितनी संपत्ति, जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version