Chhatarpur

Image Source : INDIA TV
छतरपुर पुलिस ने पेश की मिसाल, करवाई गरीब लड़की की शादी

छतरपुर: मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कुछ जवानों ने मिलकर एक गरीब लड़की का न केवल शादी का खर्चा उठाया बल्कि धूमधाम से उसकी शादी में शामिल भी हुए। यातायात प्रभारी ने लड़की का कन्यादान किया और मीडियाकर्मी बाराती बने। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आपसी सहयोगी से किस तरह एक गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है।

क्या है पूरा मामला?

छतरपुर पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय काम के लिए हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। पुलिस विभाग के जवानों ने गरीब बेटी का विवाह अपने खर्चे से किया। इस शादी में दुल्हन का कन्यादान खुद यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने किया। इस शादी में मीडियाकर्मी बाराती बने और पुलिस विभाग घराती बनी। 

दुल्हन का नाम कृष्णा अहिरवार है। कृष्णा की मां विमला कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी की इतनी धूमधाम से शादी होगी। दरअसल दुल्हन के परिवार की आर्थिक हालत खराब थी। दुल्हन के पिता मजदूरी करते हैं और उनके कुल 4 बेटी और एक बेटा है। 

आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दुल्हन की मां यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत के पास एक बोरी गल्ला लेने गई थी लेकिन जब यातायात प्रभारी ने उसके घर जाकर देखा तो पाया कि इस हालत में शादी करना मुश्किल है। फिर उनके विभाग के 40 जवानों ने अपने पास से 10-10 हजार रुपए जोड़कर शादी का खर्चा उठाया।

दूल्हे की बारात धूमधाम से बगराजन माता मंदिर से शुरू हुई, जिसमें मीडियाकर्मी बाराती बनकर नाचे। बारात महालक्ष्मी मंदिर पहुंची और वहां धूमधाम से शादी संपन्न कराई गई। इस शादी में एसपी अगम जैन भी पहुंचे और दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस शादी की हर तरफ चर्चा है और लोग कह रहे हैं कि इस तरह मिलकर सामाजिक काम किए जाएं तो कई और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है। (इनपुट: प्रेम गुप्ता)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version