Saif Ali Khan

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान और पूजा भट्ट

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान गुरुवार को सुबह से ही चर्चा में हैं। सैफ अली खान के घर बीती रात एक चोर ने हमला बोल दिया। इस हमले में सैफ अली खान को 6 बार चाकुओं से गोदा गया है। इस हमले में सैफ घायल हो गए हैं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब सैफ अली खान के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठा दिए हैं। पूजा भट्ट ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें ‘खबर जब से सुनी है दुख हो रहा है। ये इस तरह का बांद्रा क्षेत्र में तीसरा मामला है जो मैंने हाल ही में सुना है। बीते रोज मेरी भतीजी के बुटीक पर भी हमला हुआ था। इन लोगों को कौन हवा दे रहा है जो इनमें घरों में घुसने की हिम्मत कर रहा है। हमारी सुरक्षा कहां है। मैं लॉ और ऑर्डर पर गंभीर सवाल खड़े करती हूं।’

अस्पताल ने जारी किया बयान

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने एक बयान जारी किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि अभिनेता सैफ अली खान पर 6 बार हमला किया गया और उनके शरीर के दो हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से वार किया गया है। एएनआई के मुताबिक, एक्टर की फिलहाल सर्जरी चल रही है। 

पुलिस ने एक बयान जारी किया

मुंबई पुलिस सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पहुंच गई है और हाउस स्टाफ से इस मामले पर पूछताछ करेगी। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आया है। उनके मुताबिक, सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस आया। एक्टर के साथ हाथापाई हुई, इस दौरान उन पर चाकू से कई वार किए गए। सैफ अली खान की टीम की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि घर में चोरी की कोशिश की गई है। फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं

इस घटना के वक्त एक्टर की पत्नी करीना कपूर घर पर नहीं थीं। एक्ट्रेस छुट्टियां मनाने विदेश गई हुई हैं। फिलहाल इस घटना के बाद उनके जल्द वापस लौटने की उम्मीद है। बता दें, एक्टर आखिरी बार ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आए थे। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी थे। एक्टर ने इसमें नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version