सैफ अली खान पर हमला मामले में CM फडणवीस ने दिया बयान।

Image Source : PTI/FILE
सैफ अली खान पर हमला मामले में CM फडणवीस ने दिया बयान।

नागपुर: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है। वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर बयान दिया है। शुक्रवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ही गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने यह बयान दिया है।

पुलिस को मिले कई सुराग

दरअसल, शुक्रवार को सीएम देंवेंद्र फडणवीस मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हुई कार्रवाई पर भी जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘पुलिस जांच जारी है उसे कई सुराग मिले हैं और मुझे लगता है कि पुलिस बहुत जल्द (अपराधी का) पता लगा लेगी।’’ बता दें कि बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक्टर सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिये ने उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

30 से ज्यादा लोगों से हुई पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद मुंबई पुलिस पूरे दम-खम के साथ आरोपी को पकड़ने में जुट गई है। मुंबई में बाबा सिद्दिकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद अब सैफ पर हुए जानलेवा हमले ने यहां रहने वाले सेलिब्रिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में अब पुलिस कई टीमें लगाकर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। सैफ अली खान पर हमला मामले में एक्ट्रेस करीना कपूर सहित 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार शाम करीना के आवास पर उनका बयान दर्ज किया गया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

सैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद या अंडरवर्ल्ड का हाथ? महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

पेशी पर लाया गया कैदी कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदा, हालत गंभीर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version