एक्टर सैफ अली खान

Image Source : FILE-ANI
एक्टर सैफ अली खान

मुंबईः एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। संदिग्ध से पूछताछ जारी है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि संदिग्ध वास्तविक हमलावर है या अपराध से जुड़ा कोई व्यक्ति है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध की भूमिका की जांच कर रही है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

ट्रेन में सफर कर रहा था संदिग्ध 

सूत्रों ने दावा किया है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया, वह ट्रेन से ट्रेवल कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस संदिग्ध की तलाश वो कर रहे हैं वो एक एक्प्रेस ट्रेन में ट्रेवल कर रहा है। इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन उतरवा लिया गया। सूत्र बता रहे हैं कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है। पुलिस फिलहाल उसकी जांच कर रही है। अब तक किसी भी तरह का ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

मुंबई पुलिस ने गठित की है 35 टीमें  

मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने संभवत: मुंबई में घूमने या दूसरी जगह भागने के लिए बांद्रा से ट्रेन ली थी। मुख्य आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें वर्तमान में शहर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने करीब 35 टीमों को आरोपी को हिरासत में लेने के लिए लगाया गया है। 

अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी है पुलिस

बता दें कि सैफ अली खान पर हमला हुए 50 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, फिर भी हमलावर की तलाश जारी है। हमला का एक ताजा सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें उसे सैफ अली खान पर हमला करने के बाद दादर की एक दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया। 

 गुरुवार (16 जनवरी) की तड़के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले में सैफ अली खान को गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित कई जगहों पर चोटों का सामना करना पड़ा। सैफ अली खान को एक ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और कहा जाता है कि वह खतरे से बाहर हैं।

हमले

हमलावर ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

सूत्रों के मुताबिक, हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुसा और फिरौती के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग की। खास बात यह है कि उन्होंने कमरे में खुले रखे आभूषणों को नहीं छुआ। यहां तक ​​कि सैफ अली खान की पत्नी, अभिनेत्री करीन कपूर खान ने भी मुंबई पुलिस को सूचित किया कि हाथापाई के दौरान हमलावर आक्रामक हो गया, लेकिन उसने खुले में रखे आभूषणों को नहीं छुआ।

सैफ अली खान को दो-तीन दिन में मिल सकती है छुट्टी

सैफ अली खान का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिनों में छुट्टी मिलने की उम्मीद है। 54 वर्षीय एक्टर को शुरुआत में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. नितिन ने कहा कि हमने उन्हें आराम की सलाह दी है और अगर वह सहज हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version