मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला गरमाया हुआ है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कहा है कि महाराष्ट्र में जनता, सेलिब्रिटी और सरपंच सुरक्षित नहीं हैं। आरोपी नहीं मिल रहा है। यह सरकार का फेलियर है।
पटोले ने और क्या कहा?
नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी की सरकार जबसे महाराष्ट्र में आई है, तब से उद्योग महाराष्ट्र में नहीं आए हैं। दावोस जाकर जनता के पैसे से मौज मस्ती और घोषणाबाजी करने के काम के अलावा कुछ काम नहीं हुआ है। इसीलिए महाराष्ट्र में बेरोजगारी स्पष्ट होती है। देवेंद्र फडणवीस से उम्मीद है कि वह दावोस जा रहे हैं, एक ट्रिलियन इंवेस्टमेंट महाराष्ट्र में लाने की बात कर रहे हैं, उनको शुभकामनाएं भी हैं लेकिन बेरोजगारी कम करने के दायित्व की भूमिका लेनी चाहिए।
सैफ अली खान पर हुए हमले के संबंध में नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में प्रशासन में कोई दम नहीं है। बीजेपी कहती है कि पुलिस का हौसला कम करने का काम कोई ना करे लेकिन भर्ती से लेकर पोस्टिंग में कमीशन खाया है। स्कॉटलैंड पुलिस से मुंबई पुलिस की तुलना होती थी, अब वह नहीं रह गया।
पटोले ने कहा कि दूसरी बात यह है कि महाराष्ट्र में जंगल राज पैदा करने का काम भी सरकार ने किया है। सेलिब्रिटी यहां पर सुरक्षित नहीं हैं। गांव का सरपंच सुरक्षित नहीं है। आम जनता सुरक्षित नहीं है। ऐसा महाराष्ट्र हो चुका है। सरकार के विरोध में आवाज उठाएंगे तो पुलिस से मरवा देंगे।
पटोले ने कहा कि सैफ अली खान के मामले में गुनहगार नहीं मिलने का मतलब है कि सरकार ने पुलिस में करप्शन का काम किया है। उसका यह परिणाम है कि जो अच्छे अधिकारी हैं, उसको साइड में रखा जा रहा है और रिटायर व्यक्तियों को बड़ी-बड़ी पोस्ट पर बिठाकर रखा है। इसका परिणाम है कि आरोपी नहीं मिल रहा है। यह सरकार का फेलियर है।
नाना ने कहा कि संघ और सरकार की बैठक मुंबई में शुरू हो रही है। संघ प्रमुख कहते हैं कि देश को अभी आजादी मिली है। ऐसा संघ प्रमुख ने कहा है तो आजादी के बाद की ये सरकार है। उसकी ट्रेनिंग देने का काम संघ के माध्यम से किया जा रहा है। संघ को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए कि वो बीजेपी का हिस्सा है या बीजेपी उनका हिस्सा है, इसको मान लेना चाहिए। संघ बार-बार कहता है कि बीजेपी से लेना-देना नहीं है।