• 'बिग बॉस 18' का रोमांचक सफर अब खत्म होने वाला है। अब से कुछ ही घंटों बाद शो को अपना विजेता मिल जाएगा। विजेता को ट्रॉफी और बड़ी रकम के साथ खूब लाइमलाइट भी मिलेगी। देखने वाली बात होगी कि इस लाइमलाइट का किस तरह विजेता इस्तेमाल कर पाता है। इससे पहले भी कई विजेता हुए। कुछ ने इस जीत का सही तरीके से भायदा उठाया तो वहीं कई ऐसे भी रहे जो शो जीतने के बाद भी खासा कमाल नहीं कर पाए और लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो गए। चलिए आपको ऐसे ही विजेताओं के बारे में बताते हैं।

    Image Source : Instagram

    ‘बिग बॉस 18’ का रोमांचक सफर अब खत्म होने वाला है। अब से कुछ ही घंटों बाद शो को अपना विजेता मिल जाएगा। विजेता को ट्रॉफी और बड़ी रकम के साथ खूब लाइमलाइट भी मिलेगी। देखने वाली बात होगी कि इस लाइमलाइट का किस तरह विजेता इस्तेमाल कर पाता है। इससे पहले भी कई विजेता हुए। कुछ ने इस जीत का सही तरीके से भायदा उठाया तो वहीं कई ऐसे भी रहे जो शो जीतने के बाद भी खासा कमाल नहीं कर पाए और लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर हो गए। चलिए आपको ऐसे ही विजेताओं के बारे में बताते हैं।

  • Image Source : Instagram

    ‘बिग बॉस’ के इतिहास में सिद्धार्थ शुक्ला, शिल्पा शिंदे, रुबीना दिलैक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया जैसे कई नामी विजेता रहे। इन्होंने शो में मिलने वाली सफलता को सही तरीके से भुनाया और बीबी हाउस से बाहर आने के बाद भी एक स्टार वाली लाइफ जी। वहीं कई ऐसे सितारे रहे जिन्होंने शो तो जिता लेकिन बाहर आने के बाद शोबिज की दुनिया में कोई खास मुकाम हासिल नहीं किया। इस लिस्ट में बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता रहे रॉहुल रॉय से लेकर मनवीर गुर्जर तक का नाम शामिल है।

  • Image Source : Instagram

    राहुल रॉय- ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के विजेता थे। बड़ी ही शालीनता से उन्होंने खुद को शो में पेश किया और बिना किसी लड़ाई-झगड़े के वो अपनी फैन फॉलोइंग के जरिए शो जीतने में भी कामयाब रहे। ‘आशिकी’ एक्टर ने शो तो जीत लिया, लेकिन बाहर आने के बाद कोई कमाल नहीं कर सके। न कई सालों तक उनके हाथ कोई फिल्म लगी और न कोई नया टीवी शो। एक्टर सालों बाद तब चर्चा में आए जब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। साल 2020 में एक्टर की हालत काफी बिगड़ गई थी। इस दौरान सलमान खान ने उनकी काफी मदद भी की।

  • Image Source : Instagram

    आशुतोष कौशिक- ‘MTV हीरो होंडा रोडीज 5.0’ के विजेता रहे आशुतोष कौशिक ने साल 2008 में बिग बॉस सीजन 2 में हिस्सा लिया और सभी को हराकर वो शो जीत गए। इसके बाद में उन्होंने ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘लाल रंग’ जैसी कुछ फिल्मों में काम भी किया, लेकिन उन्हें शोबिज की दुनिया रास नहीं आई और अब वो इसे छोड़ कर अलग दुनिया बसा चुके हैं। अपनी सादगी के लिए पहचान बनाने वाले आशुतोष अब एक ढाबा चलाते हैं। ये ढाबा उनके गांव में ही है।

  • Image Source : Instagram

    मनवीर गुर्जर- देसी छोरे के रूप में उभरे मनवीर गुर्जर ‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा बने थे। इस सीजन में कई आम लोगों को भी शो में एंट्री मिली थी और मनवीर भी इन्हीं आम लोगों में से थे। ये शो सेलिब्रिटी वर्सेज आम लोगों के थीम पर था। इस सीजन में लोगों ने मनवीर गुर्जर और मन्नु पंजाबी की दोस्ती काफी पसंद की। बानी जे को हराकर मनवीर शो के विजेता चुने गए, लेकिन अब वो पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हैं। इसके बाद वो सिर्फ एक बार बीबी के ही एक सीजन में बतौर गेस्ट और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आए। अब मनवीर डेरी फार्म चलाते हैं।

  • Image Source : Instagram

    विंदू दारा सिंह- दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह अपनी विवादित जिंदगी के उजागर होने के बाद ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में आए थे। पहली पत्नी से तलाक के बाद वो फिक्सिंग केस को लेकर भी चर्चा में आए थे। शो में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और जनता के वोटों के आधार पर वो शो जीत गए। इस सीजन को जीतने के बाद भी उन्हें खासा लाभ नहीं हुआ। न तो उन्हें कोई खास फिल्म मिली और न शोज। छोटे-मोटे किरदारों में ही वो नजर आए। बिग बॉस में भी बतौर गेस्ट उन्हें देखा गया।

  • Image Source : Instagram

    गौतम गुलाटी- ‘बिग बॉस 8’ में गौतम गुलाटी ने हिस्सा लिया था। शो ने उन्हें अलग पहचान दी और वो काफी पॉपुलर हो गए। शो जीतने के बाद लगा कि उन्हें काफी काम मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कई सालों के इंतजार के बाद उन्हें सलमान खान की ‘राधे’ में विलेन का किरदार मिला। फिल्म सफल नहीं हो पाई। गौतम गुलाटी की एक्टिंग को पसंद जरूर किया गया, लेकिन इससे भी कोई खास फायदा नहीं हुआ। आखिरी बार एक्टर ‘रोडीज’ में नजर आए थे। उसके बाद से ही उनके नए प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version