Jio, Jio Offer, Jio News, Jio New Service, Jio VoNR, Jio VoNR Launch, Jio VoNR Service, What is Jio

Image Source : फाइल फोटो
जियो ने 5G ग्राहकों के लिए पेश की नई टेक्नोलॉजी।

अगर आप रिलायंस जिओ के यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स की जरूरतों और सहूलियत का बखूबी ध्यान रखती है। इसकी कड़ी में अब कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू कर दी है। Jio की नई सर्विस VoNR है। जियो अब टेलिकॉम सेक्टर की पहली ऐसी कंपनी है जिसने VoNR सर्विस शुरू की है। 

Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी

आपको बता दें कि VoNR का फुल फॉर्म वॉइस ओवर न्यू रेडियो है। जियो ने इस खास सर्विस को अपने 5G यूजर्स के लिए पेश किया है। Voice Over New Radio एक स्पेशिल कॉलिंग टेक्नोलॉजी है। जियो ने इस सर्विस को लॉन्च करके Airtel और Vofone Idea को एक बड़ा झटका दिया है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए जियो सिम इस्तेमाल करना होगा।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए VoLTE यानी Voice Over LTE का इस्तेमा करते हैं। लेकिन, अब जियो सभी कंपनियों से एक कदम आगे बढ़ चुका है। VoLTE के फीचर्स जहां 4G नेटवर्क से जुड़े होते हैं वहीं VoNR टेक्नोलॉजी के लिए 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है। Jio की यह नई सर्विस आपको एक नया कॉलिंग एक्सपीरियंस देगी।

पहले से बेहतर होगा कम्युनिकेशन

VoNR में आपको VoLTE के मुकाबले ज्यादा बेहतर क्वालिटी मिलेगी। VoNR टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड में आने वाली नॉइज को खत्म करके HD क्वालिटी में आडियो उपलब्ध कराता है। इस सर्विस में लेटेंसी काफी कम होती है जिसकी वजह से कम्यूनिकेशन बेहतर हो पाता है। सिर्फ इतना ही नहीं यह टेक्नोलॉजी नेटवर्क एफिशिएंसी को भी बेहतर बानती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 की कीमत फिर से हुई धड़ाम, Sale के आखिरी दिन औंधे मुंह गिरी कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version