• चैंपियंस ट्रॉफी फिर से शुरू हो रही है। पिछली बार साल 2017 में ये टूर्नामेंट खेला गया था, लेकिन अब आठ साल बाद इसकी वापसी हो रही है। तब से लेकर अब त​क क्रिकेट काफी बदल गया है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे आक्रामक बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

    Image Source : getty

    चैंपियंस ट्रॉफी फिर से शुरू हो रही है। पिछली बार साल 2017 में ये टूर्नामेंट खेला गया था, लेकिन अब आठ साल बाद इसकी वापसी हो रही है। तब से लेकर अब त​क क्रिकेट काफी बदल गया है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे आक्रामक बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

  • Image Source : getty

    शिखर धवन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट चैंपियंस ट्रॉफी में 100 से भी ज्यादा का है। उन्होंने इस आईसीसी टूर्नामेंट में 10 मैच खेलकर 701 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 101.59 का है, जहां अब तक कोई नहीं पहुंच सका है। उन्होंने तीन शतक इस टूर्नामेंट में लगाए हैं।

  • Image Source : getty

    विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 100 का तो नहीं है, लेकिन फिर भी 90 के पार है। विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 13 मैच खेलकर 529 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.32 का है। उन्होंने पांच अर्धशतक चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं।

  • Image Source : getty

    क्रिस गेल का नाम वैसे तो दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में आता है, लेकिन यहां वे तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मुकाबले खेलकर 791 रन बनाए हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 88.77 का है। गेल ने इस टूर्नामेंट में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है

  • Image Source : getty

    श्रीलंका के स​नथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 20 मैच खेलकर 536 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88.01 का है। उन्होंने इस आईसीसी टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।

  • Image Source : getty

    साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैच खेलकर 470 रन बनाए हैं। उनका औसत 80.71 का है। स्मिथ ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version