IndiGo flight emergency landing, Varanasi airport emergency, Fuel leak Indigo flight- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL IMAGE
इंडिगो की फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

वाराणसी: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6961 को बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट में कथित तौर पर फ्यूल लीक की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद क्रू ने तुरंत फैसला लिया और विमान को सुरक्षित उतार लिया। इस फ्लाइट में 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, और सभी को बिना किसी चोट के सुरक्षित निकाला गया। हादसे की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 4:10 बजे फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की।

क्रू ने पूरी सावधानी के साथ विमान को रनवे पर उतारा

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत विमान को लैंडिंग की इजाजत दी, और क्रू ने पूरी सावधानी के साथ विमान को रनवे पर उतारा। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारकर टर्मिनल के अराइवल हॉल में ले जाया गया। यात्रियों ने क्रू की त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ की। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी इंडिगो के कर्मचारियों की हिम्मत और प्रोफेशनल रवैये की सराहना की। हवाई अड्डा प्राधिकरण और तकनीकी टीमें इस घटना की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में ईंधन रिसाव की समस्या।

पहले भी IndiGo फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर को भी कोलकाता जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को अगरतला हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस घटना में विमान को उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही पक्षी से टकराने की आशंका के कारण वापस लौटना पड़ा था। अगरतला के हवाई अड्डा निदेशक के.सी. मीणा ने बताया था कि उस घटना में विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था और सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में समायोजित किया गया था। उस घटना में भी क्रू की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया था।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version