गोविंद सिंह डोटासरा

Image Source : PTI
गोविंद सिंह डोटासरा

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयपुर में रविवार को कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए डोटासरा ने बीजेपी के नेतृत्व मॉडल को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का “नेतृत्व मॉडल” राज्यों में सबसे कमजोर नेताओं को सत्ता सौंपने का है, ताकि सरकार को दिल्ली से चलाया जा सके।

डोटासरा ने कहा, “आजकल बीजेपी में एक नया मॉडल चल रहा है। कोई भी पपेट यानी कठपुतली बिठाओ, सबसे कमजोर व्यक्ति को लाओ किसी भी राज्य के अंदर उसे सत्ता सौंप दो और दिल्ली से सरकारें चलाओ। पर्ची भेज दो, आंख बंद करके अगला हस्ताक्षर करे, पर्ची के मुताबिक काम करे।”

“दिल्ली की पर्चियों से निर्णय करे”

उन्होंने आगे कहा, ”ये मॉडल देश, प्रदेश व लोगों के लिए खतरनाक है।” कांग्रेस नेता ने कहा, ”बीजेपी का एक ही मॉडल है राज्यों में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को बिठाओ जो ज्यादा अपना दिमाग नहीं लगाए, अपना निर्णय नहीं कर पाए, दिल्ली की पर्चियों से निर्णय करे।” डोटासरा ने कहा, ”ऐसे लोगों को ये बनाएंगे। इनके लिए यह आसान हो गया है कि हमारे प्रभुत्व को, हमें चुनौती नहीं दे सकें ऐसे व्यक्ति राज्यों में भेज दो। जिससे दिल्ली की पर्चियों के इशारे पर प्रदेश की संपदा को लूटा जा सके।”

“…उस व्यक्ति को सत्ता सौंपना भयावह”

राजस्थान की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा, “प्रदेश के लोगों की नहीं सुनी जा रही है। बाहर से पर्चियां आती हैं और उन पर्चियों के आधार पर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े व्यक्तियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”जिस व्यक्ति को यह नहीं पता कि वो विधायक बनेगा या नहीं, उस व्यक्ति को सत्ता सौंपना भयावह है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब व जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के राज में नौकरशाही सरकार पर हावी हो रही है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

“बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही”

उन्होंने कहा, “बी आर आंबेडकर का अपमान किया जा रहा है और बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है।” डोटासरा ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह सेवा दल को भी देशभर में यात्राएं आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सेवा दल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में काम किया, उसी तरह वे फिर से देश को दिल्ली में बैठे उन लोगों से मुक्ति दिलाएंगे जो नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं और उनकी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं।” सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस सेवादल ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसके तहत सेवादल के लिए हर महीने राष्ट्रध्वज के साथ सार्वजनिक स्थान पर ध्वज वंदन करना अनिवार्य होगा। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था, कार में जली हुई मिली लाश; प्रेमिका के विवाह स्थल के पास की घटना

“55 वर्षों तक संविधान में बार-बार बदलाव किया गया”, कांग्रेस पर CM योगी ने बोला हमला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version