Sajda Pathan

Image Source : IMDB
चाइल्ड लेबर से एक्ट्रेस बनी 9 साल की बच्ची

प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनुजा’ को 97वें अकादमी पुरस्कार में नामांकन मिला है। इस फिल्म को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर नॉमिनेट किया गया है। फिल्म कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। साथ ही फिल्म की 9 साल की लीड एक्ट्रेस ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई की ‘अनुजा’ एक 9 साल की चाइल्ड लेबर लड़की अनुजा की कहानी है जो अपनी पढ़ाई करने के लिए अपनी बहन के साथ एक कारखाने में काम करती है। इसी दौरान उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसकी लीड एक्ट्रेस की कहानी जान आप इस बच्ची की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे जो झुग्गियों से उठकर फिल्मों में आई और अब सिनेमा में अपना कमाल दिखना चाहती है।

बाल मजदूर से एक्ट्रेस बनी सजदा पठान 

फिल्म ‘अनुजा’ में सजदा पठान लीड किरदार में हैं जबकि अनन्या शानबाग ने उनकी बहन का किरदार निभाया है। फिल्म दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके पर आधारित है। जब से शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है तब से इसकी स्टार कास्ट भी चर्चा में है। प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ ऑस्कर की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन सभी का ध्यान 9 साल की बच्ची सजदा पठान पर है। सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के डायरेक्शन में बनी है। ‘अनुजा’ एक 9 साल की लड़की की कहानी है, जिसके पास दो ऑप्शन होते हैं। अपनी बहन के साथ पढ़ाई और कारखाने में चाइल्ड लेबर बन काम करना।

‘अनुजा’ की सजदा पठान कौन हैं?

फिल्म की लीड एक्ट्रेस सजदा पठान दर्शकों के सामने अपनी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर एंट्री कर चुकी है। ‘अनुजा’ उनकी दूसरी फिल्म है। ये लड़की झुग्गियों में रहती थी और एक एनजीओ ने इसे बचाया था। इसके पहले सजदा पठान को लेटिटिया कोलंबनी की फिल्म ‘द ब्रैड’ में भी देखा जा चुका है जहां उन्होंने मिया मेल्जर संग काम किया था। बता दें कि सजदा दिल्ली में बाल मजदूर थी। सलाम बालक ट्रस्ट ने उसे बचाया और वह फिलहाल एनजीओ के एसबीटी डे केयर सेंटर में रहती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version