suryakumar yadav and jos buttler

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर

India vs England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब करीब आ रहा है। सीरीज का पहला मैच जो कोलकाता में खेला गया था, उसे टीम इंडिया ने सात विकेट से शानदार तरीके से अपने नाम किया था। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज को जीतने की ओर एक और कदम बढ़ाने की होगी। इस बीच सवाल दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर है। अब दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। इसमें एक बदलाव किया गया है। इंग्लैंड की टीम ने मैच से एक दिन पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है।

गस एटकिंसन की प्लेइंग इलेवन से हुई छुट्टी

इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। जो 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम ​स्टेडियम में होना है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया है कि पहले मैच के बाद दूसरे मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। बताया गया है कि गस एटकिंसन पहले मैच के बाद दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ब्रायडन कार्स को मौका दिया गया है। गस एटकिंगस ने पहले मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और उसमें उन्होंने 38 रन खर्च कर दिए थे। साथ ही उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी। गस एटकिंसन बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन वे उस मैच में वहां भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने भारत के​ खिलाफ 13 बॉल खेलकर केवल दो ही रन बनाए और आउट हो गए।

जेमी​ स्मिथ होंगे टीम के 12वें खिलाड़ी 

इंग्लैंड की ओर से बाकी कोई भी बदलाव करने की बात अभी तक तो नहीं बताई गई है। हां, इतना जरूर बताया गया है कि जेमी स्मिथ 12 खिलाड़ी होंगे। जो जरूरत पड़ने पर ही मैदान में आएंगे। पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद इस बात की संभावना थी कि टीम में बदलाव होगा और ऐसा ही हुआ भी है। इंग्लैंड के लिए मुश्किल ये है कि अगर दूसरा मैच भी हाथ से गया तो सीरीज में बराबरी करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए वे शुरुआत में ही अपने सबसे ​बड़े और धाकड़ खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रहा है।

केवल जॉस बटलर की कर पाए अपनी टीम के लिए ठीक प्रदर्शन 

कप्तान जॉस बटलर को छोड़कर पहले मैच में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ भी खास नहीं कर पाया। वो तो जॉस बटलर ने 44 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली, इसलिए टीम 132 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई, नहीं तो टीम और भी ज्यादा संकट में होती। इंग्लैंड की टीम अगर अच्छी गेंदबाजी करती तो मैच टक्कर का हो सकता था, लेकिन गेंदबाजी में भी कई सारी कमजोरियां सामने आई और भारत ने महज 12.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में बढ़त बना ली। अब देखना होगा कि दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

यह भी पढ़ें 

हार्दिक पांड्या क्या रच पाएंगे इतिहास! अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

IND vs ENG: चेन्नई में उतरेगी नई टीम इंडिया, 7 साल में इतना हो गया बदलाव

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version