महाकुंभ स्पेशल कार्यक्रम प्रणाम इंडिया शो में बोले सीएम योगी
इंडिया टीवी के महाकुंभ स्पेशल कार्यक्रम प्रणाम इंडिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूदा महाकुंभ की तुलना समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान द्वारा 2013 में आयोजित कुंभ मेले से की। सीएम योगी ने कहा, “उनके समय में तो महाकुंभ में 41 लोगों की जान चली गई थी। इतना ही नहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा के पानी में गंदगी देखकर इतने दुखी हुए थे कि उन्होंने दूर से ही हाथ जोड़कर प्रार्थना की थी, डुबकी लगाने से मना कर दिया था और चले गए थे। ऐसे में समाजवादी पार्टी को अपनी ‘सफलता की कहानी’ अपने घर में रखनी चाहिए।”
महाकुंभ में किसी की जाति समुदाय नहीं पूछते
महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर योगी ने कहा, “महाकुंभ में आने वाले किसी भी व्यक्ति से उसकी जाति या समुदाय के बारे में कभी नहीं पूछा जाता। कोई भी आ सकता है। लेकिन अगर कोई भारतीय आस्था का अनादर करने की कोशिश करता है, तो हम ‘जैसे को तैसा’ की नीति अपनाएंगे।”
भारत एक है, सनातन सुरक्षित है
इस आरोप पर कि योगी मनु स्मृति का समर्थन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री ने जवाब दिया: “उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, भारत एक है। पोशाक, भाषा, भोजन की आदतें और जीवन शैली भिन्न हो सकती हैं। सनातन धर्म सुरक्षित है तो भारत सुरक्षित है। भारत सुरक्षित है, तो सनातन धर्म सुरक्षित है।”