इंडिया टीवी के खास शो 'प्रणाम इंडिया' में सीएम योगी आदित्यनाथ

Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के खास शो ‘प्रणाम इंडिया’ में सीएम योगी आदित्यनाथ

Pranam India: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। यहां हर रोज लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ के संगम तट से इंडिया टीवी के स्पेशल शो ‘प्रणाम इंडिया‘ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। सीएम योगी ने इंडिया टीवी के चेरयमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए।

मुस्लिम नेताओं से सीएम योगी की अपील

इंडिया टीवी के प्रणाम इंडिया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम नेताओं से खास अपील की है। सीएम योगी ने कहा, ‘वे (मुस्लिम नेता) दरियादिली दिखाएं। वाराणसी, मथुरा और संभल में विवादित स्थल हिंदुओं को सौंप दें।’ 

महाकुंभ के लिए मुसलिम नेताओं की पेशकश क्यों ठुकराई?

प्रयागराज में महाकुंभ मेला स्थल पर ‘प्रणाम इंडिया’ शो में सीएम योगी आदित्यनाथ से जब यह पूछा गया कि उनकी सरकार ने महाकुंभ के लिए वक्फ की जमीन देने की मुसलिम नेताओं की पेशकश क्यों ठुकरा दी? 

काशी और मथुरा में दिखाइये दरियादिली

इस सवाल के जवाब सीएम योगी ने कहा, ‘अगर दरियादिली दिखानी है तो थोड़ी काशी में दिखाइए, मथुरा में दिखाइए और संभल में दिखाइए। प्रयागराज में दरियादिली दिखाने की आवश्यकता नहीं है। प्रयागराज का दिल तो बहुत बड़ा है। प्रयागराज को जो लेना था, वो ले चुके हैं, जो लेना होगा प्रयागराज आगे भी ले लेगा।’

संभल में जो हो रहा, पूरा देश देख रहा- सीएम योगी

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि संभल में जो हो रहा है, वो पूरा देश देख रहा है। संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर मिल रहे हैं। प्राचीन कुएं मिल रहे हैं। मुस्लिम इलाकों में सनातन से जुड़े अस्तित्व मिल रहे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version