चुनाव मंच में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,
CHUNAV MANCH: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग में अब करीब 10 दिनों का वक्त बाकी रह गया है। सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इंडिया टीवी पर दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में सियासत के कई दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस कॉन्क्लेव में सवालों के जवाब दे रहे हैं।
दिल्ली की जनता कट्टर बेईमान को हराकर छोड़ेगी
पीयूष गोयल ने अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो पर चुनाव लड़े, आप के मेनिफेस्टो पर क्यों चुनाव लड़ रही है? पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। लोगों के मन में नया विश्वास पैदा हुआ है। पीएम मोदी के किए हुए कामों के बलबूते पर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी है। पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे किए। लोगों को बुनियादी जरूरतों से वंचित रखकर 10 साल में दिल्ली का बंटाधार किया। लोगों में आक्रोश है। जो कहा था वो तो किया नहीं। लेकिन दिल्ली को 10 साल में बुरी हालत में लाकर छोड़ दिया है। दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया है कि कट्टर बेईमान को हराकर छोड़ेंगे।
पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी जी का जो मॉडल ऑफ डेवलपमेंट है, उसे हम दिल्ली में लागू करेंगे। गोयल ने कहा कि जिन सुविधाओं की बात केजरीवाल करते हैं तो मोहल्ला क्लिनिक कहां हैं, 17 प्रतिशत लोग प्राइवेट स्कूलों में जाते हैं। सुधार कम और बेईमानी ज्यादा करते हैं।
केजरीवाल का शीशमहल घोटाला सामने है कि किस तरह से उन्होंने बजट का मिसयूज किया है। जनता के पैसे इस प्रकार से एक व्यक्ति के सुख सुविधाएं पर खर्च करना कहां तक सही है। केजरीवाल कहते थे कि हम कोई सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे। लेकिन उनकी हकीकत सामने आ गई है। उनका नकाब उतर चुका है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में आने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी 27 साल का वनवास खत्म होने की बात कह रही है। उधर, कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।