Delhi traffic

Image Source : PTI
दिल्ली का ट्रैफिक

दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए विस्तृत यातायात व्यवस्था के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है। 

परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक), रायसीना रोड (कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड चौराहे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और ‘सी’-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया “27 और 28 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह, बीटिंग रिट्रीट समारोह रिहर्सल के मद्देनजर, यात्रियों को सुचारू आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था का पालन करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी जाती है।”

इन रास्तों का करें उपयोग

मोटर वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- AAP की सरकार बनी तो मनीष सिसोदिया ही होंगे डिप्टी सीएम

Chunav Manch: चुनाव मंच में शामिल हुईं सांसद बांसुरी स्वराज, आप सरकार पर साधा निशाना

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version