शादी समारोह में बवाल


शादी समारोह में बवाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह के दौरान ससुर और दामाद के बीच शराब पार्टी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस घटना में इलाके के कई घरों के कांच टूट गए और कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।

विवाद को पारिवारिक मामला बताया

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया और दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने थाने में आकर बताया कि यह विवाद एक पारिवारिक मामलात था और उन्होंने आपसी समझौते से राजीनामा कर लिया है। पुलिस ने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति शिकायत लेकर आता है, तो मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे दोनों पक्ष 

घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी के हरिजन बस्ती में घटित हुई। इस क्षेत्र में एक शादी समारोह चल रहा था, जहां ससुर और दामाद शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। 

दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है 

ग्वालियर ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया, “दोनों पक्षों ने पारिवारिक विवाद की बात कही और राजीनामा कर लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण तरीके से मामला हल कर लिया। यदि कोई और शिकायतकर्ता इस मामले में आता है तो हम उसकी जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।” इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।

(रिपोर्ट- भूपेंद्र भदौरिया)

ये भी पढ़ें-

अस्पताल में भर्ती मरीज की रहस्यमयी मौत, पड़ोस की बिल्डिंग में मिली लाश; परिजनों का गंभीर आरोप

कांग्रेस में शामिल हुए ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी, इन नेताओं ने भी थामा हाथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version