
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिनके माता-पिता ने उनके लिए कुछ और ही सपने देखे थे, लेकिन इन कलाकारों ने अपने लिए एक नया रास्ता चुना और फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। मल्लिका शेरावत भी इन्हीं में से एक हैं। मल्लिका फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम हैं और एक समय था जब वह इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस हुआ करती थीं। आज मल्लिका शेरावत अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर आपको इस बोल्ड ब्यूटी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं, साथ ही उनकी फिल्मी दुनिया में एंट्री और करियर से भी रुबरु कराते हैं।
परिवार के खिलाफ जाकर पकड़ी एक्टिंग की राह
मल्लिका शेरावत हरियाणा के एक हिसार के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और अपने दम पर उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक का सफर तय किया है। मल्लिका के पिता उनके एक्ट्रेस बनने के सख्त खिलाफ थे और उन्हें बड़ी सरकारी नौकरी करते देखना चाहते थे, लेकिन उन्हें तो फिल्मों में काम करना था। ऐसे में अपने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उन्होंने फिल्मों की राह चुनी, जिसके चलते उनके पिता उनसे इतने नाराज हो गए कि उन्हें अपनी जिंदगी से ही निकाल दिया। हालांकि, इस मुश्किल वक्त में मल्लिका की मां ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा और उनका सहारा बनी रहीं।
एयर होस्टेस थीं मल्लिका शेरावत
कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले मल्लिका शेरावत एयर होस्टेस हुआ करती थीं। मल्लिका पहली बार 2002 में आई ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में नजर आईं, इस फिल्म में उनका कैमियो था। इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस 2003 में आई ‘ख्वाहिश’ से उन्होंने डेब्यू किया और 2004 में रिलीज हुई ‘मर्डर’ से वह हर तरफ छा गईं। अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अदाओं से वह रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद मल्लिका ‘डबल धमाल’, ‘वेलकम’ और ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
हॉलीवुड में भी किया काम
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने नाम के झंडे गाड़े हैं। वह कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ और ‘द मिथ’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। यही नहीं, मल्लिका एक चीनी फिल्म ‘टाइम रेडर्स’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। मल्लिका की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में करण सिंह गिल से शादी की थी, लेकिन ये शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई और 2001 में ही दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्टर, जिसकी क्रिकेट वर्ल्डकप देखते-देखते कई जान, भारत की हार का सदमा नहीं कर पाया था बर्दाश्त