bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : X/@HOTSTARREALITY
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 में अब नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। तान्या मित्तल और नीलम गिरि की बहस के बाद पूरा परिवार नीलम की साइड पर नजर आएगा। हालात ये हैं कि एक समय पर साथ बैठकर घंटों बात करने वालीं नीलम और तान्या की दोस्ती खत्म होने की कगार पर है, जिसकी वजह तान्या की फरहाना से बातचीत है। वहीं हालिया एपिसोड में मृदुल और अशनूर के बीच भी खेल-खेल में पंगा हो गया। बिग बॉस 19 हाउस में आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ, चलिए आपको बताते हैं।

नेहल-मालती में गहमागहमी

एपिसोड की शुरुआत तान्या, फरहाना, नीलम और नेहल से होती है, जो आपस में बैठकर बातें कर रही होती हैं। अमाल, तान्या को समझाते हैं कि उन्हें फरहाना से बात नहीं करना चाहिए। इसके बाद नेहल और मालती में गहमागहमी देखने को मिलती है। नेहल, मालती को सोने को लेकर ताना मारती हैं। इसी दौरान, तान्या मृदुल और शहबाज के गेम प्लान को लेकर चर्चा करती दिखीं। दूसरी तरफ, फरहाना, मालती से पूछती हैं कि उन्होंने नेहल से दोस्ती क्यों तोड़ी।

मृदुल ने अशनूर को किया चैलेंज

मृदुल, अशनूर कौर को चैलेंज देते हैं कि वह उन्हें पूल में धक्का देकर दिखाएं। इस पर अशनूर उन्हें पूल में धक्का दे देती है, इसके बाद मृदुल भी अशनूर को पूल में धकेलने के लिए पूरे घर में दौड़ते हैं और फिर उन पर पानी डालने लगते हैं। लेकिन, बात तब बढ़ जाती है जब मृदुल अशनूर के बेड पर और उनके कपड़ों पर पानी डालने लगते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच तो बहस होती ही है, अभिषेक भी ये सब देखकर बौखला जाते हैं और मृदुल को समझाते हैं कि वह बेड पर पानी ना डालें। लेकिन, मृदुल समझने को तैयर नहीं होते और अभिषेक से उनकी खिटपिट शुरू हो जाती है।

मृदुल ने खोली तान्या की पोल

मृदुल इसके बाद अमाल और शहबाज से तान्या के बारे में बात करते हैं और उन्हें बताते हैं कि तान्या को लगता है कि सभी गेम खेल रहे हैं। वह सभी को तान्या के बारे में बताते हैं। दूसरी तरफ अमाल और शहबाज कहते हैं कि उन्हें घर में नीलम का गेम सबसे सही लगता है, जिस पर मृदुल भी एग्री करते हैं। फरहाना, अभिषेक बजाज से बताती हैं कि उनका परिवार, खासतौर पर उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। वह कहती हैं कि उनके पापा बिलकुल अच्छे नहीं हैं।

नीलम-तान्या की दोस्ती में दरार

दूसरी तरफ नीलम और तान्या की दोस्ती में भी फूट पड़ती नजर आ रही है। दोनों बैठकर बातें करती हैं कि आखिर उनके बीच क्या दिक्कत हो रही है। तान्या से नीलम कहती हैं कि उन्हें दोस्ती में दोगलापन पसंद नहीं है। इस पर तान्या कहती हैं कि अब से दोनों की दोस्ती खत्म है। ये सुनने के बाद नीलम, तान्या की शिकायत करती हैं और रोने लगती हैं, जिसके बाद अमाल, बसीर सहित सभी घरवाले नीलम के सपोर्ट में नजर आते हैं और फरहाना, तान्या का सपोर्ट करती हैं।

नेहल-फरहाना में भी झगड़ा

एक तरफ सभी घरवाले बैठकर तान्या और नीलम की दोस्ती टूटने पर चर्चा करते हैं और तान्या के खिलाफ हो जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ फरहाना और नेहल की दोस्ती भी टूटती नजर आई। नेहल, फरहाना से फिर कहती हैं कि उन्होंने उनके बारे में कुछ गलत नहीं कहा। नेहल चिल्लाते हुए कहती हैं कि फरहाना फालतू कार्ड खेल रही हैं और वो अटेंशन के लिए ये सब कर रही हैं। इस पर फरहाना चिल्लाते हुए कहती हैं कि नेहल दर्शकों को दिखाने के लिए ये सारे नाटक कर रही हैं। इसके बाद दोनों में जमकर लड़ाई होती है। नेहल, तान्या को अपनी और फरहाना की दोस्ती टूटने की जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: तान्या मित्तल-नीलम गिरी की दोस्ती पर लगा ग्रहण, ‘बॉस’ ने इस कंटेस्टेंट की खातिर तोड़ा सहेली का दिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version