iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च

Photo:FILE iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च किया।

पेटीएम ब्रांड नाम से ऐप बेस्ड पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इन्फ्लुएंसर्स, दुकानदारों, फ्रीलांसरों और छोटे व्यवसायों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इसमें पेटीएम ऐप खोले बिना यूजर फोन की होम स्क्रीन पर ही क्यूआर कोड दिखाकर पेमेंट रिसीव कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए पेटीएम ने बुधवार को मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च किया है। iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए होम स्क्रीन क्यूआर विजेट पेश किया, जिससे ऐप खोले बिना पेमेंट्स रिसीव करना संभव होगा।

एंड्रॉयड पर ‘पेटीएम क्यूआर विजेट’ के जरिये ऐसे करें पेमेंट रिसीव

  • पेटीएम ऐप खोलें।
  • ऊपर बाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
  • अपने क्यूआर कोड के नीचे “Add QR to Homescreen” बटन पर टैप करें।
  • पुष्टि करने के बाद, क्यूआर विजेट आपके फोन की होम स्क्रीन पर जुड़ जाएगा।
  • पेटीएम ऐप बंद करने के बाद, होम स्क्रीन पर क्यूआर विजेट दिखाई देगा।
  • अब आप विजेट दिखाकर बिना ऐप खोले पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
  • जैसे ही कोई पेमेंट करेगा, आपको ‘कॉइन-ड्रॉप’ साउंड सुनाई देगा।

नया ‘कॉइन-ड्रॉप’ साउंड भी पेश

पेटीएम ने नया ‘कॉइन-ड्रॉप’ साउंड भी पेश किया है। यह पेमेंट रिसीव होने पर तुरंत नोटिफिकेशन देता है। यह यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता है और पेमेंट प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा देता है। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘मनी रिसीव पेटीएम क्यूआर विजेट’ पेश करते हुए उत्साहित हैं, जो स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से ही पेमेंट कलेक्ट करना आसान और तेज बनाता है। साथ ही हमने ‘कॉइन-ड्रॉप’ साउंड भी जोड़ा है, जो पेमेंट रिसीव होने पर तुरंत नोटिफिकेशन देता है। यह इनोवेशन यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक विकसित किया गया है, ताकि पेमेंट कलेक्शन प्रक्रिया व्यवसायों और व्यक्तियों दोनों के लिए सहज और पारदर्शी हो।

पेटीएम अपने उपयोगकर्ता को अपने प्लेटफॉर्म पर बैंक अकाउंट लिंक करने, UPI आईडी बनाने, पियर-टू-पियर ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधाएं प्रदान करता है। पेटीएम UPI Lite, RuPay क्रेडिट कार्ड लिंकिंग और ऑटो-पे जैसी सेवाओं के जरिए भी पेमेंट अनुभव को बेहतर बनाता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version