रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महाराष्ट्र राज्य के साथ देश भर में रेलवे के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए निवेश की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लिए 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो यूपीए सरकार के समय किए गए आवंटन की तुलना में 20 गुना अधिक है
132 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र में ‘अमृत भारत योजना’ के तहत रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं, जो राज्य के रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएंगे।
देश भर में रेलवे नेटवर्क में निवेश
रेल मंत्री ने बताया कि देशभर में रेलवे नेटवर्क में 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें से 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये केवल रेलवे की सुरक्षा में आवंटित किए गए हैं।
मुंबई उपनगरीय रेलवे में बड़ा निवेश
उन्होंने बताया कि मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए भी 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा, मुंबई के रेलवे नेटवर्क को और भी बेहतर बनाने के लिए 700 से 800 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रैक बिछाए जाएंगे।
मुंबई में लोकल ट्रेनों की संख्या
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मुंबई में वर्तमान में लगभग 300 लोकल ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो शहर के लाखों लोगों की दैनिक यात्रा का अहम हिस्सा हैं।
मुंबई में रेलवे परियोजनाओं का विस्तार
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुंबई सेंट्रल से बोरीवली तक छठी रेलवे लाइन का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि मुंबई में ही 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं, जो शहर की रेलवे सुविधाओं को आधुनिक और अधिक सक्षम बनाएंगी।
ये भी पढ़ें-
“मैं हूं पत्नी”, पति की शादी रोकने के लिए जयमाला स्टेज पर चढ़ गई महिला, फिर जो हुआ….VIDEO
बदले-बदले उमर अब्दुल्ला, बजट को लेकर की NDA सरकार की तारीफ, ‘इंडी’ अलायंस में बिखराव?