Image Source : PTI
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा। इस दौरान, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए हैं। बुधवार को सुबह 7 बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। तस्वीर में मतदानकर्मी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आ रहे हैं।
Image Source : PTI
बता दें कि बुधवार को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। यह मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकता है। मतदानकर्मियों ने भी अपने-अपने बूथ पर तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि बुधवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएगी।
Image Source : PTI
दिल्ली में मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे शुरू होगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। तस्वीर में सुरक्षाबल जामा मस्जिद इलाके में पट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं।
Image Source : PTI
चुनाव आयोग ने लगभग 3 हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उसने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) भी तैनात रहेंगे।
Image Source : PTI
वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं तथा 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग ने एक कतार प्रबंधन प्रणाली (QMS) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता भीड़ के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
Image Source : PTI
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में चुनाव अधिकारियों को चेतावनी दी है कि समान अवसर को प्रभावित करने वाले किसी भी पक्षपातपूर्ण आचरण को ‘अक्षम्य’ माना जाएगा। तस्वीर में मतदान अधिकारी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और अन्य आवश्यक सामग्री को अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय, गोल मार्केट, नई दिल्ली में एक वितरण केंद्र पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
Image Source : PTI
चुनाव निकाय ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा सभी चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से काम करना जारी रखना चाहिए। तस्वीर में अधिकारी नई दिल्ली में दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय, सिरी फोर्ट परिसर में एक वितरण केंद्र पर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और अन्य आवश्यक इनपुट की जांच करते नजर आ रहे हैं।
Image Source : PTI
दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले CEO आर. एलिस वाज ने मतदाता सूचना पर्ची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी। एक बयान में कहा गया है कि यह बैठक निर्वाचन आयोग के जारी मतदाता जागरूकता व सुविधा प्रयासों के तहत आयोजित की गई थी।
Image Source : PTI
बयान में कहा गया है कि मतदाता सूचना पर्ची में सुचारू रूप से वोट डालने में सहायता के लिए विवरण दिया गया है। बयान में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (नई दिल्ली) सनी के.सिंह और बूथ स्तर के अधिकारी सुरेश गिरि ने सीईओ के साथ राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की।