surat two year old child fell into sewerage line

Image Source : ANI
मैनहोल में गिरे मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शहर के वरियाव इलाके में बुधवार शाम को एक 2 साल का बच्चा सीवर के खुले मैनहोल में गिर गया। बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसमें सूरत फायर और इमरजेंसी सर्विसेज (SFES) के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग भी शामिल हैं। पानी के तेज प्रवाह के कारण बच्चे के बहते हुए आगे पहुंचने की आशंका जताई गई है।

भारी वाहन के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया था मैनहोल का ढक्कन

बच्चा अपनी मां के साथ राधिका प्वाइंट के पास जा रहा था, तभी मैनहोल के खुले ढक्कन में गिर गया। चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीख ने बताया कि मैनहोल का ढक्कन किसी भारी वाहन के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया कि इसमें एक 2 वर्षीय बच्चा गिर गया है। बच्चे की तलाश के लिए करीब 100-150 मीटर क्षेत्र की जांच की है। बच्चे की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में यहां 60-70 कर्मचारी तैनात हैं। फिलहाल बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है।

बच्चे की तलाश जारी

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा पानी की धार के साथ आगे की तरफ बह गया है। यही कारण है कि एसएफईएस के कर्मचारियों द्वारा सभी मैनहोल को चेक किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस इलाके की जल निकास प्रणाली में तेज पानी और सीवरेज पानी का मिश्रण होता है, जो बच्चे की जान के लिए खतरा है। जल्द से जल्द बच्चे को खोजकर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version