Adani Group will help every disabled girl with Rs 10 lakh for her marriage, Gautam Adani's son and d

Photo:GAUTAM ADANI जीत अडाणी और दिवा ने लिया मंगल सेवा का संकल्प

Adani Group: अडाणी ग्रुप ने नेकी के रास्ते पर एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। अडाणी ग्रुप ने इस बार दिव्यांगों की शादी का संकल्प लिया है और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने खुद इसकी जानकारी दी है। गौतम अडाणी ने बताया कि उनके बेटे जीत और बहू दिवा एक पुण्य संकल्प के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग लड़कियों की शादी में प्रत्येक लड़की के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक मदद का‘मंगल सेवा’ संकल्प लिया है। 

जीत अडाणी और दिवा ने लिया मंगल सेवा का संकल्प

गौतम अडाणी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी पूरी जानकारी देते हुए बताया, ”ये अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। क पिता के रूप में ये ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।”

7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे जीत और दिवा

गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी और दिवा जैमिन शाह की शादी शुक्रवार, 7 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है। गौतम अडाणी ने जीत की शादी को लेकर कहा था कि जीत और दिवा की शादी बहुत ही साधारण और पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से होगी। बताते चलें कि जीत और दिवा की मार्च, 2023 में सगाई हुई थी। दिवा जैमिन शाह, देश के जाने-माने हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह की कंपनी मुंबई और सूरत में कारोबार करती है। बताते चलें कि जीत अडाणी अभी अडाणी ग्रुप की कई कंपनियों में अपनी भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version