• स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियली के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme P3 को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। अब कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। Realme P3 Series में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें Realme P3 Pro भी शामिल होगा।

    Image Source : फाइल फोटो

    स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियली के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Realme P3 को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आ रही हैं। अब कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। Realme P3 Series में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें Realme P3 Pro भी शामिल होगा।

  • Image Source : फाइल फोटो

    इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। इस साइट से स्मार्टफोन सीरीज में मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। Realme P3 Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर रियलमी की Realme P3 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी। लॉन्च इवेंट इस दिन दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि Realme P3 Pro एक गेमिंग सेगमेंट का फोन होगा। इसमें कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है इसलिए अब गेमर्स को गेमिंग फोन के लिए अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

  • Image Source : फाइल फोटो

    Realme P3 Pro में यूजर्स को कर्व्ड डिस्प्ले वाला तगड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है। इस डिस्प्ले के साथ आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इस फोन को Aerospace-grade vapour chamber कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है। इसके साथ ही इसमें 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है।

  • Image Source : फाइल फोटो

    आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी GT Boost टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है। कंपनी ने इस फोन को गेमिंग कंपनी KRAFTON के साथ मिलकर तैयार किया है। इसलिए यह एक गेमिंग स्पेसिफिक फोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन में फैंस को BGMI गेम प्ले का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन कई सारे AI Motion Control फीचर के साथ आएगा।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version