शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दिवा शाह।

Image Source : X (@GAUTAMADANI)
शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दिवा शाह।

भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह की शादी संपन्न हो गई है। दोनों की शादी आज शुक्रवार 7 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में हुई है। गौतम अडानी ने शादी के बाद अपने बेटे जीत और बहू दिवा के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। गौतम अडानी ने बताया है कि यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था। आइए जानते हैं कि गौतम अडानी ने शादी को लेकर क्या कुछ कहा है।

क्या बोले गौतम अडानी?

उद्योगपति गौतम अडानी ने X पर पत्नी, बेटे और बहू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।”

जानें जीत अडानी के बारे में

जीत अडानी उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं। वह वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। वह छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रबंधन करते हैं और नवी मुंबई में सातवें हवाई अड्डे के निर्माण की देखरेख कर रहे हैं। जीत अडानी ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है। दिवा शाह देश के जाने-माने हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह की कंपनी मुंबई और सूरत में कारोबार करती है। जीत और दिवा की मार्च, 2023 में सगाई हुई थी।

मंगल सेवा का संकल्प 

इससे पहले 5 फरवरी को गौतम अडानी ने बताया था- “यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा। मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें।”

ये भी पढ़ें- हर दिव्यांग लड़की की शादी पर 10 लाख रुपये की मदद करेगा अडाणी ग्रुप, गौतम अडाणी के बेटे और बहू ने लिया संकल्प




बेटे और होने वाली बहु की ‘मंगल सेवा’ से खुश हुए गौतम अडानी, 7 फरवरी को है शादी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version