Nirahua

Image Source : INSTAGRAM
निरहुआ-आम्रपाली दुबे

भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और ग्लैमरस क्वीन आम्रपाली दुबे जब भी साथ नजर आते हैं तो फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। वह इनके सॉग्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं जो आते ही सुपहरहिट हो जाते हैं। दर्शकों के बीच ये जोड़ी इतनी पॉपुलर है कि इनका हर गाना रिलीज होते ही तहलका मचा देता है। एक बार फिर इनका रोमांटिक गाना ‘सावन में हरिहर भईल’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है, जिसने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है।

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है सावन में हरिहर

फिल्म ‘सिपाही’ का मोस्ट पॉपुलर गाना ‘सावन में हरिहर भईल’ खूब वायरल हो रहा है। इसे वेब म्यूजिक हिट्स यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया और इसने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस के बीच ये गाना आज भी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ‘सावन में हरिहर भईल’ गाने को ओम झा और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, जबकि अरविंद तिवारी ने इसके बोल लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक भी ओम झा ने ही दिया है, जिसने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है। इस गाने की शुरुआत एक बड़े से बगीचे से होती है जहां आम्रपाली दुबे अपनी मासूमियत और खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेती हैं।

निरहुआ-आम्रपाली की रोमांटिक केमिस्ट्री किया धमाका

इस गाने में आम्रपाली दुबे अपने सैंया जी यानी निरहुआ से कहती हैं कि सावन का महीना उनके दिल में एक नई उमंग जगा रहा है जो सिर्फ प्यार करना चाहता है। गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है जो दर्शकों को दीवाना बना रहा है। आम्रपाली और निरहुआ का ये रोमांटिक अंदाज गाने में बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही छा गया, जिसे करोड़ों व्यूज मिले हैं। फैंस लगातार इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं। लोग इस पर कमेंट कर इसकी धुन और वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version